Search

अहमदाबाद : भारत-पाक मैच में जय श्रीराम के नारे लगाना उदयनिधि स्टालिन को रास नहीं आया, निंदा की

इजरायली राजदूत ने हमलावर होते हुए कहा, इस मैच को कम से कम पाकिस्तान फिलिस्तीनी आतंकियों के नाम नहीं करेगा Chennai/Ahmedabad : अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गये मैच में दर्शकों द्वारा जय श्रीराम का उद्घोष तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन को रास नहीं आया है. उन्होंने इसका कड़ा विरोध जताया है.  नेशनल">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">नेशनल

खबरों के लिए यहां क्लिक करें

स्टेडियम में मौजूद एक लाख लोग जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे

बता दें कि रोहित शर्मा की टीम ने बाबर आजम की टीम को 7 विकेट से मात दी है. मैच के दौरान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मौजूद एक लाख लोग जय श्रीराम के नारे लगाकर भारतीय टीम का समर्थन कर रहे थे. भारतीय क्रिकेट फैंस की इस नारेबाजी पर उदयनिधि स्टालिन उखड़ गये. मैच के दौरान स्टेडियम जय श्रीराम के नारों से गूंज रहा था. भारतीय टीम के प्रशंसक पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की खिंचाई कर रहे थे. बता दें कि मोहम्मद रिजवान समेत कई पाक क्रिकेटरों को भारतीय टीम के सपोर्टरों ने परेशान किया.

पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ किया गया व्यवहार अस्वीकार्य

उदयनिधि स्टालिन ने दुख जताते हुए ट्वीट किया. भारत अपनी खेल भावना और आतिथ्य सत्कार के लिए प्रसिद्ध है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ किया गया व्यवहार अस्वीकार्य है. कहा कि खेल को देशों के बीच एकजुट करने वाली शक्ति बनना चाहिए. सच्चे भाईचारे को बढ़ावा देना चाहिए. उदयनिधि ने इसे निंदनीय करार दिया.

मोहम्मद रिजवान ने सेंचुरी फिलिस्तीन के नाम की थी

एक बात और कि मैच में भारतीय टीम की जीत के बाद इजरायली राजदूत ने हमलावर होते हुए कहा, इस मैच को कम से कम पाकिस्तान फिलिस्तीनी आतंकियों के नाम नहीं करेगा याद करें कि श्रीलंका के खिलाफ खेले गये मैच में मोहम्मद रिजवान ने सेंचुरी जमा कर इसे फिलिस्तीन के नाम किया था. [wpse_comments_template]