Search

एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयर एशिया इंडिया का होगा विलय, टाटा संस ने मर्जर की कवायद शुरू की

LagatarDesk :  एयर एशिया इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस का मर्जर होगा. टाटा संस ने मर्जर पर काम शुरू कर दिया है. एक रिपोट के जरिये इसकी जानकारी मिली है. एयर एशिया इंडिया कम किराये वाली एयरलाइन है. वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस, एयर इंडिया की बजट एयरलाइन है. इस मर्जर से ऑपरेशनल कॉस्ट में कटौती होने की संभावना है.

एयर एशिया इंडिया में टाटा की 84 फीसदी हिस्सेदारी

रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा की एयर एशिया इंडिया में 84 फीसदी हिस्सेदारी है. इससे कम समय में वो एक एयरलाइन यूनिट बन सकती है. मर्जर के जरिये टाटा ग्रुप एयर इंडिया का टेकओवर करते समय, एयरलाइंस के बीच सहयोग स्थापित करना चाहती है. साथ ही परिसंचालन लागत यानी ऑपरेशनल कॉस्ट में भी कटौती होगी. इसे भी पढ़े : जहां">https://lagatar.in/where-the-cid-is-investigating-coal-smuggling-illegal-coal-business-is-happening-indiscriminately/">जहां

कोयला तस्करी की CID कर रही जांच, वहां भी धड़ल्ले से हो रहा अवैध कोयले का कारोबार

मालिकाना हक होने से टाटा के लिए इंटिग्रेशन होगा ज्यादा आसान

जानकारी के अनुसार, टाटा का यह सबसे लॉजिकल कदम है. इससे टाटा की एयर एशिया में मालिकाना हक होने से इंटिग्रेशन ज्यादा आसान है. सूत्र ने बताया कि इंटिग्रेशन ग्रुप को एक सिंगल एयरलाइन स्ट्रक्चर स्थापित करने में एक्सपर्ट्स मदद करेंगे.  जिसकी योजना वह पिछले कुछ समय से बना रहा था. इसे भी पढ़े : क्या">https://lagatar.in/has-modi-governments-ambitious-plan-to-run-a-private-train-collapsed/">क्या

ध्वस्त हो गयी है मोदी सरकार की प्राइवेट ट्रेन चलाने की महत्वकांक्षी योजना

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp