Search

वायु सेना ने सिक्किम में बचाव और राहत अभियान शुरू किया, असम में 5.35 लाख से लोग बाढ़ से प्रभावित

NewDelhi : भारतीय वायु सेना (आईएएफ) द्वारा सिक्किम में बचाव और राहत अभियान शुरू किये जाने की खबर है.  बता दें कि पूर्वोत्तर राज्य भारी बारिश के बाद भूस्खलन और बाढ़ से जूझ रहे हैं.

 

जानकारी मिली है कि वायुसेना ने उत्तरी सिक्किम के चाटन से फंसे नागरिकों के एक दल को बचाया है.  

 

उत्तरी सिक्किम में लाचेन और चुंगथांग में भूस्खलन से 1,678 पर्यटकों को अब तक बचाया गया है. खबर है कि 100 से ज़्यादा लोग अभी भी फंसे हुए है.  

 

मंगन जिला आपदा क्षेत्र घोषित किया गया है. पूर्व में खबर आयी थी कि 31 मई को चाटन में एक सैन्य शिविर में भूस्खलन के कारण तीन सैनिकों की मौत हो गयी, जबकि छह अभी भी लापता बताये जाते हैं,


 

असम की बात करें तो यहां के  22 जिलों में 5.35 लाख से ज़्यादा लोग बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित हैं. अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है.  

 

15 नदियां ख़तरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.  सड़क, रेल और नाव परिवहन बाधित है. राहत शिविरों में 31,000 से ज़्यादा लोगों को पहुंचाया गया है.

 

 

आज मंगलवार को सिक्किम सरकार ने हेलीकॉप्टरों की मदद से राहत व बचाव कार्य शुरू किया है. राहत कार्य के लिए दो वी-5 हेलीकॉप्टरों को लगाया गया है.  

 

आज पाक्योंग ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे पर हेलीकॉप्टर उतरे. साथ ही  राष्ट्रीय आपदा  प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमों को क्षेत्र में तैनात किया गया है.


 सूत्रों के अनुसार आज सुबह की पहली उड़ान में 23 एनडीआरएफ कर्मियों को आवश्यक सामग्री के साथ   पाक्योंग से चट्टेन, जो हाल की प्राकृतिक आपदाओं से गंभीर रूप से प्रभावित क्षेत्रों में से एक है, तक एयरलिफ्ट किया गया.

 

 एनडीआरएफ टीमें सैटेलाइट फोन और आवश्यक आपातकालीन उपकरणों से सुसज्जित हैं. खबर है कि ये टीमें निकासी, खोज और बचाव कार्यों के साथ-साथ अस्थायी संचार माध्यम स्थापित करने की कोशिश  करेंगी,

Uploaded Image

 

ताकि फंसे हुए और प्रभावित निवासियों की सहायता दी जा सके. 

 

प्रशासन ने इन टीमों को निर्देश दिया है कि वे वैकल्पिक पैदल मार्गों की खोज करे. मौसम की स्थिति को देखते हुए अस्थायी हैलीपैड स्थापित करने की संभावनाओं का मूल्यांकन करे.  

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp