Search

एयर इंडिया की महिला पायलटों ने रचा इतिहास, दुनिया के सबसे लंबे रूट पर भरी उड़ान

LagatarDesk: भारतीय महिला देश भर में लगातार देश का गौरव बढ़ा रही हैं. एक बार फिर भारतीय महिलाओं ने बता दिया कि वे किसी से कम नहीं हैं. एयर इंडिया की 4 महिला पायलटों ने एक बार फिर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया है. इस टीम में कैप्टन जोया अग्रवाल, कैप्टन पपगारी थनमई, कैप्टन आकांक्षा सोनावारे और कैप्टन शिवानी मन्हास शामिल थीं. [caption id="attachment_16997" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/p.jpg"

alt="" width="300" height="168" /> 4 महिला पायलट ने रचा इतिहास[/caption] इसे भी पढ़ें:करीब">https://lagatar.in/hearing-started-in-physical-court-after-about-9-months-lawyers-show-enthusiasm/16990/">करीब

9 महीने बाद शुरू हुई फिजिकल कोर्ट में सुनवाई, वकीलों में दिखा जोश

नार्थ पोल से भारत तक 16 हजार किमी उड़ान भरी

4 पायलटों के टीम ने दुनिया के सबसे लंबे रूट पर उड़ान भरकर इतिहास रचा है. महिला पायलटों की टीम अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से उड़ान भरकर नॉर्थ पोल से होते हुए 9 जनवरी को बेंगलुरु पहुंची. इस टीम ने 16 हजार किमी की उडान भरी है. इसे भी पढ़ें:राज्य">https://lagatar.in/criminal-gang-operating-in-the-state-will-be-tightened-police-headquarters-is-maintaining-special-strategy/16981/">राज्य

में सक्रिय आपराधिक गिरोह पर कसेगा नकेल, पुलिस मुख्यालय बना रहा स्पेशल स्ट्रेटेजी

केंद्रीय मंत्री ने पायलटों के जज्बे को किया सलाम

केंद्रीय उड्डयन हरदीप पुरी ने इन महिला पायलटों के जज्बे को सलाम किया है. इस ऐतिहासिक उड़ान का नेतृत्व एयर इंडिया की कैप्टन जोया अग्रवाल ने किया. जोया ने बताया कि आज हमने न केवल नॉर्थ पोल पर उड़ान भरकर इतिहास बनाया है, बल्कि इस मिशन को सफलतापूर्वक अंजाम भी दिया. हम सभी इस मिशन का हिस्सा बनकर बेहद खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें:बोकारोः">https://lagatar.in/bokaro-patients-have-to-loose-their-pockets-bgh-has-increased-medical-fees/16963/">बोकारोः

मरीजों को करनी होगी जेब ढीली, BGH ने बढ़ाया चिकित्सा शुल्क

पहली बार नॉर्थ पोल के ऊपर सभी महिला पायलट थीं

कैप्टन जोया का कहना था कि उन्हें इस बात का बहुत ही गर्व है कि उनके पास अनुभवी महिलाओं की टीम है. जिसमें कैप्टन पपगारी थनमाई, आकांक्षा सोनावारे और कैप्टन शिवानी मन्हास शामिल हैं. जोया ने कहा कि दुनिया में ऐसा पहली बार हुआ जब नॉर्थ पोल के ऊपर से उड़ान में सभी पायलट महिलाएं थी. [caption id="attachment_17000" align="aligncenter" width="540"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/z.jpg"

alt="" width="540" height="838" /> जोया अग्रवाल ने इस ऐतिहासिक उड़ान का किया नेतृत्व[/caption] इसे भी पढ़ें:संताल">https://lagatar.in/shibu-soren-is-the-biggest-hero-of-jharkhand-after-santal-hul-and-birsa-ulagulan/16956/">संताल

हूल और बिरसा उलगुलान के बाद झारखंड के सबसे बड़े नायक हैं शिबू सोरेन

पुरी ने ट्वीट कर महिला पायलट के काम को सराहा

एयर इंडिया की पायलट पहले भी ध्रुवीय मार्ग पर उड़ान भर चुकी हैं. ऐसा पहली बार है कि किसी महिला पायलट टीम ने उत्तरी ध्रुव के रास्ते में उड़ान भरी है. इस टीम के सैन फ्रांसिस्को से उड़ान भरने के बाद मंत्री हरदीप पुरी ने अपने ट्वीट में लिखा था कि कॉकपिट में पेशेवर, टैलेंटेड और कॉन्फिडेंट महिला पायलटों ने एयर इंडिया के विमान से सैन फ्रांसिस्को से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी है. वे नॉर्थ पोल से गुजरेंगी. हमारी नारी शक्ति ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. इसे भी पढ़ें:क्या">https://lagatar.in/is-the-purpose-of-linking-corona-vaccination-to-aadhar-card-collecting-big-data/16951/">क्या

कोरोना टीकाकरण को “आधार कार्ड” से जोड़ने का मकसद बिग डाटा कलेक्ट करना है!

आसान नहीं है नॉर्थ पोल के ऊपर उड़ान भरना

Aviation के एक्सपर्टस के अनुसार, नॉर्थ पोल के ऊपर से उड़ान भरना काफी टेक्निकल है. इसके लिए पायलट में कौशल और अनुभव की जरुरत होती है. जोया अग्रवाल एयर इंडिया की सबसे कम उम्र में बोइंग-777 को उड़ाने वाली महिला पायलट हैं. जोया बोइंग-777 की सबसे कम उम्र की महिला कमांडर भी थी. इसे भी पढ़ें:व्यापारी">https://lagatar.in/ban-on-the-implementation-of-whatsapps-new-privacy-policy/16962/">व्यापारी

संगठन कैट की मांग – Whatsapp की नयी प्राइवेसी पॉलिसी को लागू करने पर लगाये रोक

पहली बार महिला पायलट को सौंपी नॉर्थ पोल रूट की कमान

एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि नॉर्थ पोल से होकर उड़ान बहुत चुनौतीपूर्ण है. एयरलाइन कंपनियां अपने बेस्ट और अनुभवी पायलटों को इस रूट पर भेजती हैं. इस बार एयर इंडिया ने सैन फ्रांसिस्को से बेंगलुरू तक नॉर्थ पोल रूट से होकर यात्रा की जिम्मेदारी एक महिला कैप्टन को दी थी. इसे भी पढ़ें:बर्ड">https://lagatar.in/take-precautions-regarding-bird-flu-pay-special-attention-to-cleanliness/16964/">बर्ड

फ्लू को लेकर बरतें सावधानियां, साफ-सफाई पर दें खास ध्यान  
Follow us on WhatsApp