Ranchi: देश के विभिन्न हिस्सों में ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए टैंकर अब मालवाहक विमानों से रांची लाए जा रहे हैं. रविवार को एयरफोर्स का सी-17 मालवाहक विमान रांची एयरपोर्ट पर उतरा. दोपहर दो बजे आए इस विमान से दो टैंकर रांची एयरपोर्ट पर उतारे गए. टैंकरों को अनलोड कर यह विमान दिल्ली के लिए रवाना हो गया.
बोकारो और राउरकेला जाएंगे ऑक्सीजन टैंकर
अधिकारियों के मुताबिक रांची एयरपोर्ट पर उतरे टैंकर यहां से बोकारो स्टील प्लांट और राउरकेला जा रहे हैं. जहां से इन टैंकरों में मेडिकल ऑक्सीजन भरकर रेलवे के द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में भेजा जा रहा है. रविवार को अहले सुबह एक एयर फोर्स का मालवाहक विमान रांची एयरपोर्ट पर उतरा. विमान से दो टैंकर उतारे गए. एक टैंकर को उतारने के बाद सीधे बोकारो स्टील प्लांट के लिए रवाना कर दिया गया.
अधिकारियों के मुताबिक रांची एयरपोर्ट पर रात्रिकालीन वाच टावर की अवधि बढ़ा दी गई है. नियमित विमान सेवाओं की आवाजाही के कारण दिन का व्यस्त समय होने पर देर रात को मालवाहक विमान आ रहे हैं.देर रात और अहले सुबह मालवाहक विमानों का परिचालन हो रहा है. रांची एयरपोर्ट के रनवे मरम्मत के बाद अब सुबह से रात तक सामान्य विमानों की आवाजाही 27 अप्रैल से ही शुरू हो चुकी है.
देर रात और अहले सुबह माल वाहक विमानों की आवाजाही
एयरपोर्ट की निदेशक विनोद शर्मा ने बताया कि एयर फोर्स की मालवाहक विमान सेवाओं की आवाजाही के लिए रात को भी वाच टावर की अवधि बढ़ा दी गई है. इन विमानों की आवाजाही के लिए रांची एयरपोर्ट पर सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. इन विमानों से टैंकर लाए जा रहे हैं. यह खाली टैंकर तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन लोड करने के लिए बोकारो स्टील सिटी और अन्य प्लांट भेजे जा रहे हैं.