Ranchi: विधानसभा चुनाव में संतोषजनक सफलता नहीं मिलने के बाद पुनः आजसू अपनी सांगठनिक ताकत के विस्तार में लगी है. पार्टी ने केंद्रीय समिति एवं अनुसंगी ईकाई में पुनः विस्तार करते हुए नए लोगों को दायित्व दिया गया.
कोडरमा जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता बनीं संगठन सचिव
केंद्रीय संगठन सचिव शालिनी गुप्ता, जिला परिषद अध्यक्ष कोडरमा को बनाया गया है. गंगा नारायण सिंह, दीपक मंडल एवं झारखंड राज्य विधिक परिषद के सह-अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी को केंद्रीय सचिव का दायित्व दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग पर आजसू पार्टी करेगी चरणबद्ध आंदोलन
वहीं पार्टी की अनुसंगी ईकाई अखिल झारखंड अनुसूचित जनजाति महासभा के पद्रेश संयोजक जोनाथन टुडू, सागेन हांसदा, प्रो॰ बिनोद भगत, बिरसा मुंडा एवं दामू बानरा को बनाया गया है. जबकि पार्टी ने अखिल झारखंड अनुसूचित जाति महासभा प्रदेश संयोजक मनोज चंद्रा, अर्जुन बैठा एवं सरजीत मिर्धा को बनाया है.
अखिल झारखंड पिछड़ा वर्ग महासभा संयोजक की जिम्मेवारी
पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता, विकास राणा, महेश्वर साहू, संतोष महतो तथा गुड्डू यादव (हजारीबाग) को अखिल झारखंड पिछड़ा वर्ग महासभा का प्रदेश संयोजक बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें- कोविड ने लगायी गूंज महोत्सव पर ब्रेक,प्रशासन ने नहीं दी सिल्ली में आयोजन की अनुमति
23 दिसंबर को नए पदाधिकारी एवं प्रभारियों की होगी बैठक
मिली जानकारी के अनुसार नए पदाधिकारी एवं सभी जिला प्रभारियों की बैठक 23 दिसंबर को हरमू, रांची स्थित आजसू पार्टी मुख्यालय में तय किया गया है. जिसमें 29 दिसंबर को जिला मुख्यालय में होने वाली पार्टी के कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जाना है.
इसे भी देखें-