Search

AJSU विधायक लंबोदर महतो ने किया भूख हड़ताल,शहीद को मुआवजे की कर रहे थे मांग

Ranchi : गोमिया से आजसू विधायक लंबोदर महतो ने विधानसभा के बाहर एक दिवसीय भूख हड़ताल किया और धरने पर बैठे. लंबोदर महतो ने कहा कि 4 अप्रैल 2014 को विनोद यादव सीआरपीएफ के 74 वीं बटालियन के जवान छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुए. उसके बाद सरकार ने उनके आश्रितों को नौकरी,मुआवजा और पेट्रोल पंप देने की घोषणा की थी. लेकिन अभी तक उनके परिजनों को कुछ भी नहीं मिला है. जिसके विरोध में वे भूख हड़ताल करने पर मजबूर हुए हैं. लंबोदर महतो ने कहा कि यह प्रशासनिक पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण ऐसा हो रहा है और सरकार को इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. इसे भी पढे़ं - Corona">https://lagatar.in/corona-update-38-patients-found-in-ranchi-600-active-case-figures-in-the-state/39434/">Corona

Update: रांची में मिले 38 मरीज, राज्य में एक्टिव केस का आंकड़ा 600 पार

2020 में भी उठाया था मामला

लंबोदर महतो ने इस मुद्दे को 15 मार्च 2020 को भी उठाया था. उस समय सरकार की ओर से जवाब मिला था कि विनोद यादव की आश्रित अंजू देवी की दफ्तरी के पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है. साथ ही जवाब में कहा गया था कि 15 दिनों के अंदर दो लाख मुआवजे का भुगतान भी कर दिया जाएगा. लेकिन इसके भी 1 साल बीत गये और अभी तक कुछ नहीं हुआ. लंबोदर महतो ने कहा कि यह उनका सांकेतिक प्रदर्शन है, अगर सरकार इसपर जल्दी कोई कार्रवाई नहीं करती है तो आगे और कड़ा विरोध करेंगे. हालांकि सदन शुरू होने के बाद स्पीकर ने मंत्री चंपई सोरेन और विपक्ष के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण को उन्हें लाने का निर्देश दिया और उन्हें सदन में लाया गया. इसे भी पढ़ें - हाइकोर्ट">https://lagatar.in/high-court-imposes-fine-of-25-thousand-on-ecl-case-related-to-payment-of-arrears/39436/">हाइकोर्ट

ने ECL पर लगाया 25 हजार का जुर्माना,बकाया भुगतान से जुड़ा है मामला

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp