LagatarDesk : बिग बॉस पर कई बार बायस्ड होने का आरोप लग चुका है. जब से बिग बॉस ओटीटी की शुरुआत हुई है, तब से करण जौहर को बायस्ड बताकर ट्रोल किया जा रहा है. करण पर आरोप है कि शमिता और नेहा को सपोर्ट करते हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर अक्षरा सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. उस वीडियो में अक्षरा शो को लेकर खुलासा करती दिख रही है. अक्षरा सिंह का यह वीडियो बिग बॉस पर कई सवाल खड़े कर रहा है.
बिग बॉस की टीम ने पूछे थे सवाल
बिग बॉस के एक फैन पेज पर अक्षरा सिंह का एक वीडियो आया है. अक्षरा सिंह ने खुलासा किया कि टीम के ही मेंबर को ऑडियंस बनाकर सवाल पुछवाये गये थे. वो कोई ऑडियंस नहीं थी. जिसको लेकर करण जौहर ने उन्हें सबके सामने सुनाया था.
View this post on Instagram
अक्षरा सिंह ने शेयर किया एलिमिनेशन का वीडियो
अक्षरा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘बिग बॉस ओटीटी’ के एलिमिनेशन का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह एलिमिनेट होने के दौरान भावुक नजर आ रही है. उन्होंने इस पर कैप्शन लिखा कि यह एक शुरुआत है, अंत नहीं. इस बार काफी लंबे वक्त तक आपसे दूर रही… मेरे प्रिय.. “
View this post on Instagram
संडे का वार में अक्षरा-मिलिंद का हुआ था एविक्शन
आपको बता दें कि संडे के वार में घर से एक कनेक्शन का एविक्शन हुआ था. ये कनेक्शन अक्षरा सिंह और मिलिंद गाबा का था. घर से बाहर निकलने के बाद अक्षरा सिंह ने अपना गुस्सा बिग बॉस पर निकाला और उन्होंने रियलटी शो पर कई गंभीर आरोप लगाये.
जनता के निशाने पर थी अक्षरा सिंह
मालूम हो कि ‘संडे का वार’ एपिसोड की शुरुआत होस्ट करण जौहर के साथ हुई थी. इसके बाद ऑडियंस ने सवाल किये गये थे. उस दिन ऐसा लग रहा था कि जनता के निशाने पर अक्षरा सिंह थी. जनता ने अक्षरा सिंह से लगातार.. तीन सवाल पूछे थे. यह सवाल नेहा-शमिता से अक्षरा की बहस और लड़ाई को लेकर था.
[wpse_comments_template]