Ranchi : अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) मॉड्यूल के खिलाफ झारखंड एटीएस और दिल्ली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है. टीम ने रांची के चान्हो स्थित सेन्हा गांव से शाहबाज अंसारी को गिरफ्तार किया है. टीम ने गुरुवार की रात यह कार्रवाई की है. इससे पहले बीते साल 16 अगस्त को झारखंड एटीएस ने रांची, हजारीबाग और लोहरदगा में 16 जगहों पर छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया था.
मॉड्यूल के लीडर डॉ इश्तियाक अहमद को रांची के बरियातू से, फैजान उर्फ मुन्ना को हजारीबाग के लोहसिंहना से और मो रिजवान व मुफ्ती रहमतुल्लाह को रांची के चान्हो से गिरफ्तार किया गया था.
रांची के मेडिका अस्पताल में रेडियोलाॅजिस्ट का काम कर रहा था डॉ इश्तियाक
डॉ इश्तियाक रांची के मेडिका अस्पताल में बतौर रेडियोलाॅजिस्ट काम कर रहा था. मेडिका के चिकित्सक की गिरफ्तारी मामले में पूछे जाने पर अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ विजय मिश्रा ने कहा था कि अस्पताल प्रबंधन को इसकी कोई जानकारी नहीं है. डॉ इश्तियाक पहले जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत आजाद नगर में प्रैक्टिस करता था.
वहीं राजस्थान के भिवाड़ी से हथियार चलाने का प्रशिक्षण लेने के दौरान इस मॉड्यूल से जुड़े अल्ताफ को हिरासत में लिया गया था. वह लोहरदगा के कुड़ू प्रखंड के चंदलासो पंचायत अंतर्गत कौवाखाप गांव निवासी मुस्लिम अंसारी का बड़ा बेटा है. इसके कौवाखाप गांव स्थित घर से दो कंट्री मेड कार्बाइन और एक एयरगन बरामद किया गया था.
उधर दिल्ली पुलिस ने राजस्थान और यूपी से अल्ताफ के अलावा कुल छह संदिग्धों को भी हिरासत में लिया था. दिल्ली पुलिस के एक बयान में कहा गया था कि अलकायदा मॉड्यूल का नेतृत्व रांची का डॉ इश्तियाक नामक व्यक्ति कर रहा था. देश के भीतर ‘खिलाफत’ की घोषणा करने और गंभीर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की उसकी मंशा थी.