Search

भारी बारिश की वजह से उत्तराखंड में अलर्ट, ऋषिकेश में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही

Dehradoon :  ऋषिकेश में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंचने से प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. तेज बारिश की वजह से उत्तराखंड में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. पहाड़ी हिस्सों से लेकर मैदान तक में नदियों का जलस्तर बढ़ने से लोग दहशत में आ गये. https://twitter.com/ANI/status/1405993633363357696

इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-june-19-milkha-singh-died-66-cured-of-black-fungus-3-jas-officers-transferred/91578/">सुबह

की न्यूज डायरी | 19 जून | मिल्खा सिंह का निधन। ब्लैक फंगस से 66% हुए ठीक|3 JAS अधिकारियों का तबादला। मर्द भी हो सकते हैं प्रेग्नेंट! | सहित अन्य खबरें व कई वीडियो |

मौसम विभाग ने बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया हुआ है.

मौसम विभाग ने बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया हुआ है. पिथौरागढ़ से लेकर हरिद्वार तक अलर्ट जारी होने के साथ ही तटीय क्षेत्र से लोगों को हटाया जाने लगा है. चमोली और श्रीनगर में भी अलकनंदा और मंदाकिनी नदियों का जलस्तर बढ़ जाने की सूचना है.  रुद्रप्रयाग में भी  दोनों नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.  पिथौरागढ़ जिले में काली नदी खतरे के निशान के करीब पहुंच जाने के बाद अधिकारियों को उसके किनारे बसे गांवों के निवासियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के निर्देश दिये गये हैं. जिलाधिकारी आनंद स्वरूप ने कहा कि नदी 889.60 मीटर पर बह रही है, जबकि उसका खतरे का निशान 890 मीटर पर है. योगनगरी ऋषिकेश में शुक्रवार रात करीब आठ बजे गंगा का जलस्तर अचानक बढ़कर खतरे के निशान के पास पहुचं गया. आनन-फानन प्रशासन ने गंगा के आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है. प्रशासन ने तटीय इलाकों को खाली कराना शुरू कर दिया है. इसे भी पढ़ें :  संसदीय">https://lagatar.in/parliamentary-committee-said-on-twitter-not-your-policy-law-of-country-is-paramount-follow-indian-laws/91626/">संसदीय

समिति ने ट्विटर से कहा, आपकी नीति नहीं, देश का कानून सर्वोपरि है, भारतीय कानूनों का पालन करें

ऋषिकेश में चंद्रभागा, गौहरी माफी, खदरी माफ में लोगों को अलर्ट किया जा रहा है

  स्टेट कंट्रोल रूम से अलर्ट जारी होने के साथ तहसील प्रशासन सक्रिय हो गया. एसडीएम मनीष कुमार के निर्देश जारी करने के साथ ही प्रशासन की टीम ने गंगा से सटे चंद्रेश्वर नगर, त्रिवेणी घाट समेत गंगा से सटे विभिन्न इलाकों को खाली करा दिया. बता दें कि मौसम विभाग ने शुक्रवार को बहुत भारी बारिश की संभावना जताई थी. जिसके चलते मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया हुआ है.  ऋषिकेश में चंद्रभागा, गौहरी माफी, खदरी माफ में लोगों को अलर्ट किया जा रहा है. इसके साथ नगर निगम की ओर से लोगों को सावधान करने के लिए मुनादी कराई जा रही है. त्रिवेणी घाट, परमार्थ निकेतन, सांईघाट, नावघाट का काफी हिस्सा पानी में डूब चुका है. प्रशासन की टीम लगातार गंगा के जलस्तर पर नजर बनाये हुए है.  धारचूला से झूलाघाट के बीच अलर्ट जारी कर दिया गया है.  अधिकारियों को निर्देश देने के अलावा सीमा सड़क संगठन और लोक निर्माण विभाग सहित सभी संबंधित एजेंसियों को भी इस बारे में सूचित कर दिया गया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp