तीसरे दिन गिरावट के साथ खुला है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. आज सेंसेक्स 553 अंकों की गिरावट के साथ 51790 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 152 अंक लुढ़क कर 15530 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. आज के कारोबार में शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिल रही है. बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर में आज सबसे अधिक गिरावट देखी जा रही है.
30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 25 शेयर लाल निशान पर
सोमवार के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के केवल पांच शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. बाकि 25 शेयर आज लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड एनटीपीसी के शेयरों में सबसे अधिक 2.82 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. इसके अलावा एचयूल में 1.11 फीसदी, सनफार्मा में 1.11 फीसदी, ओएनजीसी में 0.46 फीसदी और एशियन पेंट्स में 0.15 फीसदी लुढ़के हैं. इसे भी पढ़े : अंतरराष्ट्रीय">https://lagatar.in/international-yoga-day-union-yoga-pracharak-sushma-suman-said-do-yoga-stay-healthy/92729/">अंतरराष्ट्रीययोग दिवस : केंद्रीय योग प्रचारक सुषमा सुमन ने कहा- करें योग रहें निरोग
एम एंड एम के शेयरों में गिरावट
सेंसेक्स में लिस्टेड एम एंड एम के शेयरों में आज सबसे अधिक 1.95 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. अल्ट्राटेक सीमेंट 1.41 फीसदी, एसबीआई में 1.50 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 1.42 फीसदी, मारुति में 1.25 फीसदी और लारसन में 1.13 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. इसके अलावा कोटक बैंक. इंडसइंड बैंक, डॉ रेड्डीज, टेक महिंद्रा, रिलायंस, बजाज ऑटो, एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक और अन्य शेयरों लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. इसे भी पढ़े :अंतरराष्ट्रीय">https://lagatar.in/international-yoga-day-pm-modi-launches-m-yoga-app-will-be-able-to-learn-yoga-in-different-languages/92717/">अंतरराष्ट्रीययोग दिवस : पीएम मोदी ने M-Yoga एप किया लॉन्च, अलग-अलग भाषाओं में सीख सकेंगे योग