गोली भी चला चुके हैं माफिया-चंचला देवी
चंचला देवी ने बताया, "11 जुलाई को मोटरसाइकल पर सवार दो युवकों ने उनपर गोली चलायी. गोली पैर में लगी है. गोली लगने के बाद वो गंभीर हो गई थी. स्थानीय हॉस्पिटल ने रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स में उनका इलाज किया गया. उनका कहना है कि शिकायत के बावजूद दोषियों को पकड़ा नहीं गया. इसलिए न्याय के लिए मै राजभवन के पास धरने पर बैठी हूं." इसे भी पढ़ें-सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-15-new-corona-infected-29-cool-active-cases-found-in-the-district/">सरायकेला: जिले में मिले कोरोना के 15 नए संक्रमित, कुल एक्टिव मामले हुए 29
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
पीड़िता ने कहा, "गोली चलने से पहले भी मेरे उपर जानलेवा हमला हुआ है. जिसे लेकर स्थानीय थाना, डीएसपी और हजारीबाग एसपी को आवेदन दिया था लेकिन कुछ भी नहीं हुआ. पुलिस वाले बोलते हैं कि जांच कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं आई है. मैंने पुलिस को सुंदर प्रसाद गुप्ता,अभिमन्यु प्रसाद गुप्ता और भोला प्रसाद गुप्ता को आरोपी बनाकर थाना प्रभारी से गुहार लगाई, लेकिन थाना प्रभारी बोलते हैं कि 6 बार जांच हुई. अगर जांच की गई है तो मुझे उसकी जांच कॉपी चाहिए."टंडवा एसडीपीओ ने कहा- जांच जारी
वहीं इस संबंध में टंडवा एसडीपीओ शंभु सिंह ने कहा, "घटनास्थल पर मैं गया था. उसी दिन ही बयान दर्ज कर हर बिंदुओ पर जांच की जा रही है. जमीन को लेकर इनका विवाद चल रहा है. बाद में कुछ लोगों का नाम बतायी है, उससे भी पूछताछ की गई है. हम हर बिंदुओ पर जांच कर रहे हैं. इस घटना का कोई आंखो देखी गवाह भी नहीं है." इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-former-deputy-mayor-eklavya-singh-hit-bcccl-gm-by-throwing-glass/">धनबाद: पूर्व डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह ने BCCCL के GM को ग्लास फेंककर मारा [wpse_comments_template]