Search

गैंगस्टर अखिलेश सिंह गिरोह के सदस्य के मर्डर की योजना बना रहे अमरनाथ गैंग के 15 अपराधी गिरफ्तार, 22 हथियार बरामद

Jamshedpur : गैंगस्टर अखिलेश सिंह गिरोह के सदस्य की हत्या की योजना बना रहे अमरनाथ गैंग के 15 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. इन अपराधियों के पास से 22 हथियार बरामद हुए हैं. अलग अलग क्षेत्र से पकड़े गए सभी अपराधी अखिलेश सिंह गिरोह के अपराधी राजा शर्मा के हत्या की योजना बना रहे थे. उससे पहले ही पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में रंजीत सिंह, सर्वजीत सिंह, प्रदीप सिंह, अमरजीत प्रसाद, गणेश साह, आकाश महतो, राजकुमार सैनी, सौरभ शर्मा, साजन मिश्रा, कुणाल गोस्वामी, अमर ठाकुर राहुल सिंह विप्लव बॉस , अर्जुन कर्मकार और मोनू शर्मा शामिल हैं. अपराधियों के पास से पुलिस ने 17 देसी कट्‌टा, 5 पिस्टल और 76 गोलियां भी बरामद की है.

गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी

एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि परसुडीह थाना क्षेत्र के गदरा में कुछ अपराधी छुपे हुए हैं. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर रंजीत सिंह उर्फ रंजीत सरदार, अमरजीत प्रसाद, गणेश साहू, प्रदीप सिंह, राजकुमार सैनी, अमर ठाकुर, सर्वजीत सिंह और कुणाल गोस्वामी को पकड़ा गया. सभी डकैती की योजना बना रहे थे. पकड़ाए अपराधकर्मी रंजीत सिंह उर्फ रंजीत सरदार की निशानदेही पर पुलिस ने आकाश महतो, साजन मिश्रा, सौरभ शर्मा को गिरफ्तार किया. अर्जुन , मोनू शर्मा और बिप्लव बॉस भी शामिल है. सभी की निशानदेही में पुलिस ने 5 देसी पिस्टल, 17 देसी कट्टा, 76 गोली, एक कार, 2 स्कूटी, 11 मोबाइल और 53,200 रुपए नकद बरामद किए हैं.

 अखिलेश सिंह गिरोह के अपराधी की हत्या करने योजना बना रहे थे

गिरफ्तार हुए अपराधी अखिलेश सिंह गिरोह के राजा शर्मा की हत्या करने आए थे. मिली जानकारी के अनुसार सभी 8 अप्रैल को उलीडीह में राजा शर्मा को मारने गए थे पर नाइट कर्फ्यू के कारण वह घर चला गया था. वहां से सभी गदरा चले गए थे. वहां सभी ने शराब पी. थोड़ी देर बाद सभी को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. सभी अपराधी अमरनाथ सिंह गैंग के सदस्य है.

अमरनाथ सिंह परमजीत सिंह गिरोह से जुड़ा था जबकि राजा शर्मा और गणेश सिंह अखिलेश गिरोह से जुड़े है. इसी वर्चस्व को लेकर राजा और गणेश के हत्या की योजना थी. अपराधियों की गिरफ्तारी से जादूगोड़ा में अनिल जैना हत्याकांड, ओलीडीह में स्क्रैप कारोबारी मोतीचंद पर रंगदारी और फायरिंग कांड, सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में बबलू शर्मा हत्याकांड का उद्भेदन हुआ है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp