जनवरी से अबतक उनकी संपत्ति 23.8 अरब डॉलर बढ़ी
बता दें कि मुकेश अंबानी दुनिया के 11वें सबसे रईस शख्स हैं. उनकी संपत्ति 2021 में 23.8 अरब डॉलर बढ़ी है. इसी के साथ उनकी नेटवर्थ 100.6 अरब डॉलर पहुंच गयी है. मालूम हो कि तीन प्रमुख सेक्टर टेलीकॉम, रिटेल और एनर्जी में अंबानी का कारोबार है. उन्होंने 2020 में 27 अरब डॉलर की रकम जियो टेलीकॉम में हिस्सेदारी बेचकर जुटाई थी. इसे भी पढ़े : पेट्रोल-डीजल">https://lagatar.in/general-public-upset-due-to-rising-prices-of-petrol-and-diesel-petrol-became-costlier-by-rs-19-point-87-and-diesel-by-rs-18-point-41-in-10-months/">पेट्रोल-डीजलके बढ़ते दामों से आम जन हलकान, 10 माह में पेट्रोल 19.87, तो डीजल 18.41 रुपये हुआ महंगा
दुनिया के रईसों के क्लब में केवल 11 लोग शामिल
गौरतलब है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी 100.6 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे रईसों के खास क्लब से जुड़ गये हैं. इस क्लब में केवल 11 लोग शामिल हैं. इसकी वजह है कि शुक्रवार को रिलायंस ग्रुप के शेयर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गये.धीरूभाई अंबानी ने की थी रिलायंस की शुरुआत
रिलायंस की शुरुआत धीरूभाई अंबानी ने की थी. वे 1960 में यमन में गैस स्टेशन पर अटेंडेंट थे. उन्होंने पॉलिस्टर बिजनेस से रिलायंस की शुरुआत की. हालांकि 2002 में उनके निधन के बाद 2005 में रिलायंस दो हिस्सों में बंट गया. एक हिस्सा मुकेश के पास. वहीं दूसरा अनिल के पास चला गया. अंबानी के हिस्से में ऑयल रिफाइनिंग और पेट्रोकैमिकल आया था. 64 साल की उम्र के मुकेश अंबानी ऊर्जा कंपनी को एक बड़ी रिटेल, टेक्नोलॉजी और ई-कॉमर्स कंपनी बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इसे भी पढ़े : प्रशांत">https://lagatar.in/tmc-and-congress-clashed-on-prashants-tweet-on-twitter-bhupesh-baghel-lashed-out-at-mamta-got-the-answer-in-the-same-language/">प्रशांतके ट्वीट पर रार, ट्विटर पर भिड़े टीएमसी और कांग्रेस, भूपेश बघेल ममता पर बरसे, उसी भाषा में मिला जवाब
अंबानी की ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में बड़ी योजना
अंबानी ने जून में ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में बड़ा जोर दिया था. उन्होंने तीन सालों के दौरान करीब 10 अरब डॉलर के निवेश की योजना का ऐलान किया था. पिछले महीने, दिग्गज कारोबारी ने कहा था कि उनकी कंपनी सस्ती ग्रीन ऑक्सीजन के उत्पादन पर बड़ी मेहनत के साथ काम करेगी. इसे भी पढ़े : तेजप्रताप">https://lagatar.in/tej-prataps-rebellious-attitude-candidate-from-student-janshakti-parishad-in-tarapur-challenging-rjd/">तेजप्रतापके बगावती तेवर, तारापुर में उतारा छात्र जनशक्ति परिषद से उम्मीदवार, आरजेडी को दे रहा चुनौती [wpse_comments_template]
Leave a Comment