Garhwa: एंबुलेंस चालक सड़क किनारे युवक का शव फेंककर फरार हो गया. घटना जिले के चिनिया थाना क्षेत्र के रानीचेरी गांव की है. रविवार की रात करीब दो बजे एंबुलेंस चालक ने रनपुरा-चिनिया मुख्य मार्ग के किनारे एक युवक का शव फेंक दिया. वहां से भाग निकला. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सोमवार को पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस शव को परिजनों तक पहुंचाया जा सके.
ट्रैक्टर की चपेट में आने से हुई थी युवक की मौत
जानकारी के मुताबिक मृत युवक का नाम रामप्रसाद मिंज है. उसकी उम्र 25 वर्ष थी. वह छत्तीसगढ़ के आमा झरिया गांव का निवासी था और यूपी के नेउरी के चिमनी भट्ठा में काम करता था. काम के दौरान ही ट्रैक्टर की चपेट में आने से शनिवार को उसकी मौत हो गयी थी. पोस्टमार्टम के बाद एंबुलेंस से उसके शव को आमा झरिया स्थित उसके घर भेजा जा रहा था. उसके साथ उसी के गांव के महेंद्र कोरवा और सिगा कोरवा भी एंबुलेंस में थे.
लेकिन चालक जैसे ही रविवार की रात करीब दो बजे चिनिया के कस्तूरबा स्कूल के पास पहुंचा, उसने वहां शव को यह कहकर सड़क किनारे फेंक दिया कि एंबुलेंस में तेल भरवाकर आता है. उसके बाद वह लौटा ही नहीं. पुलिस युवक के शव को उसके परिजनों तक भेजने की व्यवस्था कर रही है.