LagatarDesk : अमेरिकी शॉर्ट सेलर रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग ने एक बार फिर भारत को आगाह किया है. फर्म ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर कहा कि भारत में जल्द कुछ
बड़ा होने वाला
है. हालांकि इस बार हिंडनबर्ग के निशाने पर कौन होगा, यह पोस्ट से पता नहीं चल पा रहा है. हालांकि यह बात तय है कि पिछली बार की तरह इस बार भी
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से शेयर बाजार पर असर पड़ेगा. साथ ही रिसर्च फर्म जिस कंपनी या कारोबारी को लेकर रिपोर्ट जारी करेगी, उसके शेयर पर प्रभाव पड़ेगा. इधर रिसर्च फर्म के पोस्ट ने इंडिया के टॉप कारोबारियों के साथ-साथ निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है.
https://twitter.com/HindenburgRes/status/1822061498845266212 अडानी ग्रुप के शेयर्स 85% ओवरवैल्यूड-हिंडनबर्ग
बता दें अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग ने 25 जनवरी 2023 को देश के दूसरे सबसे अमीर इंसान गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रुप को लेकर 30000 से अधिक शब्दों की एक रिपोर्ट जारी की थी. जिसमें 80 से अधिक सवालों के जवाब अडाणी ग्रुप से मांगे गये थे. रिपोर्ट में अडानी ग्रुप की कंपनियों की शेयर वैल्यू कंपनियों को वास्तविक वैल्यू से 85 प्रतिशत तक अधिक बताया गया था. अपनी रिपोर्ट में हिंडनबर्ग ने बताया था कि अडानी ग्रुप ने इसके लिए अलग-अलग तरह के नाजायज तरीकों को अपनाया. साथ ही रिपोर्ट में कहा गया था कि ग्रुप की सभी प्रमुख लिस्टेड कंपनियों पर काफी ज्यादा कर्ज है.
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद ताश की पत्तों की तरह गिरे थे शेयर
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडानी ग्रुप के सभी शेयरों में भारी गिरावट आयी थी. रिपोर्ट के कारण कंपनी के वैल्यूवेशन भी तेजी से गिरे थे. अडानी ग्रुप की वैल्यूवेशन कुछ ही दिनों में 86 अरब डॉलर तक घट गयी थी. रिपोर्ट आने से पहले गौतम अडानी दुनिया के टॉप-5 अमीरों की लिस्ट में शामिल थे. लेकिन रिपोर्ट आने के कुछ दिन बाद ही उनकी नेटवर्थ आधी हो गयी थी. इसकी वजह से अडानी दुनिया के टॉप-25 रईसों की लिस्ट से भी बाहर हो गये थे. हालांकि सालभर के अंदर गौतम अडानी की कंपनी ने रिकवरी की. साथ ही अडानी की नेटवर्थ भी इजाफा हुआ है. फिलहाल वह भारत के दूसरे सबसे अमीर और दुनिया के टॉप-15 रईसों में शामिल हैं. [wpse_comments_template]