Search

चाईबासा शहर में लगा कचरे का अंबार, डम्पिंग यार्ड के लिए जमीन की तलाश

Chaibasa: एक ओर देशभर में स्वच्छ भारत मिशन अभियान चलाया जा रहा है. और स्वच्छता की ओर कदम बढ़ाने की बात की जा रही है. देश के प्रधानमंत्री भी स्वच्छ भारत मिशन के पक्षधर हैं. मगर कोल्हान प्रमंडल के मुख्यालय चाईबासा शहर की अगर बात करें तो, यहां कचरे का अंबार लगा हुआ है. नगर परिषद के द्वारा पीपी मोड पर एक निजी कंपनी पायनियर एजेंसी को यह काम सौंपा गया है. जिसपर घर घर जाकर कचरा एकत्रित कर उसे उचित स्थान पर डम्प करने की जिम्मेदारी है. बावजूद इसके शहर के चौक चौराहों पर कचरे का अंबार लगा हुआ है. हालांकि इसके एवज में कंपनी को नगर परिषद द्वारा भुगतान भी किया जाता है. ताकि वह शहर से कचरे को उठाकर दूसरी जगह पर समय पर डम्प करते रहे.

इसे भी पढ़ें- बोकारो:">https://english.lagatar.in/bokaro-10-lakh-extortion-demand-from-sundaram-steel-five-nominated-including-former-zip-member/47512/">बोकारो:

सुंदरम स्टील से 10 लाख की रंगदारी की मांग, पूर्व जिप सदस्य समेत 5 नामजद

डम्पिंग यार्ड के लिए जमीन की तलाश , फिर कचरा ट्रीटमेंट प्लांट

इस मामले में जब हमने चाईबासा नगर परिषद के सिटी मैनेजर ज्योतिपुंज ने बताया कि, जिस कंपनी को यह काम दिया गया है, वह काम तो कर रही है. लेकिन डंपिंग यार्ड नहीं होने की वजह से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. जिस वजह से नगर परिषद कचरा ट्रीटमेंट प्लांट नहीं लगा पा रहा है. हालांकि नगर परिषद के द्वारा एक जमीन चिन्हित की गई थी. लेकिन वो जमीन राजनीतिक का शिकार होकर रह गई. नगर परिषद जमीन तलाश कर रहा है. जैसे ही नगर परिषद को जमीन मिलती है. उसके बाद कचरा ट्रीटमेंट प्लांट शुरू हो जाएगा. जिससे सूखे कचरे को रीसाइकिल कर उसका फिर से उपयोग किया जा सकता है. और गीले कचरे से खाद बनाकर किसानों को भी दिया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://english.lagatar.in/dhanbad-police-takes-action-against-illegal-coal-traders-huge-amount-of-coal-seized/47613/">धनबाद

: अवैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, भारी मात्रा में कोयला जब्त

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp