Search

कोरोना विस्फोट के बीच जामताड़ा में मिले 55 संक्रमित, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 185 हुई

Jamtara: वैश्विक कोरोना विस्फोट के बीच आज जिले में 55 संक्रमित लोग मिले हैं. शुक्रवार को जामताड़ा में कोरोना जांच अभियान के दौरान आज सर्वाधिक 55 नए संक्रमितों की पहचान की गई है. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 185 हो गयी है. आज कुल 706 सैम्पल की कोरोना जांच की गई है. इस दौरान एसपी के आवासीय परिसर में कार्यरत सभी कर्मियों का सैम्पल लिया गया. साथ ही जिले के चार प्रखंडों में 399 लोगों का सैम्पल लिया गया. जिसमें आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए 288, ट्रूनेट टेस्ट के लिए 72 एवं रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए 39 लोगों का सैम्पल टेस्ट के लिए लिया गया है. हालांकि जिले में पिछले 24 घंटे में 25 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ भी हुए हैं. जिन्हें उदलबनी स्थित कोविड-19 अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया.

इसे भी पढ़ें- दुमका:">https://english.lagatar.in/dumka-death-of-a-person-infected-with-corona-70-new-positive-patients-found-in-the-district-today/47949/">दुमका:

कोरोना से संक्रमित एक शख्स की मौत, जिले में आज 70 नए मरीज मिले

25 केंद्रों पर 293 लोगों ने लिया कोरोना का टीका

सदर अस्पताल समेत जिले के 25 केंद्रों पर शुक्रवार को 293 लोगों ने कोरोना का टीका लिया. टीकाकरण में तेजी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मी लोगों को जागरुक करने में जुटे हैं. मौके पर कोविड-19 के नोडल पदाधिकारी डॉक्टर दुर्गेश झा ने बताया कि, निर्धारित टीकाकरण स्थलों पर करीब 293 लोगों ने कोरोना का वैक्सीन लिया. लोग कोरोना का टीका लगने के बाद पूरी तरह खुश हैं. और अभी तक उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई है. अभियान को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- रांची">https://english.lagatar.in/four-private-hospitals-of-ranchi-were-not-attended-important-meeting-on-covid-showcause/47907/">रांची

के चार निजी अस्पतालों को शोकॉज, कोविड पर हुई महत्वपूर्ण बैठक में नहीं हुए थे शामिल


Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp