LagatarDesk: Amir Khan की बेटी इरा खान बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी काफी फैन फॉलोइंग है. वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर लाइव आती रहती हैं. कल उन्होंने एक इंट्रस्टिंग वीडियो पोस्ट कर बताया कि उनका नाम `इरा` नहीं `आयरा` है. अक्सर लोग उनका नाम गलत तरीके से बोलते हैं. उन्होंने बताया कि इस बात से वह थक चुकी हैं से. Ira अपने नाम का सही उच्चारण करते हुए कहा है कि अबसे जो भी उनका नाम गलत लेगा उसे जुर्माना देना होगा.
मेरा नाम इरा (Ira) नहीं है
Amir Khan की बेटी ने वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वह कहती हैं- ‘आज मैं लाइव थी और मेरे दोस्त मुझे यह कहकर चिढ़ा रहे हैं कि सभी मुझे ‘इरा’ कहते हैं. अब मैंने फैसला किया है कि मैं एक स्वेअर जार बना रही हूं. मेरा नाम आयरा है. जैसे आय (आंख) और रा. आज के बाद अगर किसी ने मुझे इरा बुलाया तो उसे 5000 रुपये स्वेअर जार में जमा करने होंगे, जो मैं महीने या साल के अंत में दान करूंगी. प्रेस, मीडिया और आप सभी लोगों के लिए ये नियम लागू होता है. मेरा नाम आयरा है`.
https://www.instagram.com/p/CNPurAwgG4E/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="13">
निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहती हैं आयरा
आयरा खान अपनी निजी जिंदगी को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. उन्होंने कुछ समय पहले अपने डिप्रेशन के बारे में बात की थी. आयरा की डेटिंग लाइफ को लेकर भी काफी बातें होती हैं. वे फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे को डेट कर रही हैं. वैलेंटाइंस वीक में प्रॉमिस डे के दिन उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने प्यार का इजहार नूपुर से किया था.
Leave a Comment