Search

अमित शाह ने अडानी मामले में मुंह खोला, कहा, गलत किया है तो बख्शे नहीं जायेंगे, जांच एजेंसियां निष्पक्ष काम कर रही हैं

NewDelhi : सुप्रीम कोर्ट ने अडानी-हिंडनबर्ग मामले की जांच के लिए एक जांच समिति का गठन किया है. लोगों को न्यायिक प्रक्रिया पर भरोसा करना चाहिए. अगर किसी के पास इस मामले से जुड़े सबूत हैं तो उसे सुप्रीम कोर्ट की कमेटी के सामने पेश करना चाहिए. अगर कुछ गलत हुआ है तो किसी को नहीं बख्शा जाना चाहिए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अडानी-हिंडनबर्ग मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए यह बात कही. वह इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बोल रहे थे. इसे  भी पढ़ें : रूसी">https://lagatar.in/icc-issues-arrest-warrant-against-russian-president-putin-zelensky-welcomes/">रूसी

राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ ICC ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट, जेलेंस्की ने किया स्वागत

अडानी-हिंडनबर्ग मामले पर विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है

बता दें कि अडानी-हिंडनबर्ग मामले पर विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है.संसद नहीं चल पा रही है. इस मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (JPC) बनाने की विपक्ष की मांग पर अमित शाह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा पहले ही इस मामले में संज्ञान लिया जा चुका है. कहा कि कोर्ट ने एक जांच समिति का गठन भी किया है. उन्होंने कहा कि अगर कुछ गलत हुआ है तो किसी को बख्शा नहीं जाना चाहिए. सरकार को इस विवाद पर कोई भ्रम नहीं है. अपनी बात बढ़ाते हुए अमित शाह ने कहा, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) पहले ही सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दे चुका है कि वह इस मामले की जांच कर रहा है. इसे  भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-18-mar-many-news-and-videos-including/">सुबह

की न्यूज डायरी।।18 MAR।।‘बन्ना गुप्ता पर हो अवमानना की कार्रवाई’।।20 मार्च को विधानसभा घेरेंगे छात्र।।हाईकोर्ट के सामने पेश हुए डीजीपी।।रांची पहुंचे बीजेपी प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी।।राहुल पर हमले से कांग्रेस खफा।।समेत कई खबरें और वीडियो।।

संसद में बोलने की पूरी आजादी है

संसद में जारी मौजूदा गतिरोध को लेकर अमित शाह ने कहा, दोनों पक्ष लोकसभा अध्यक्ष के साथ बैठें. उन्हें दो कदम आगे आना चाहिए और हम उससे भी दो कदम आगे बढ़ाएंगे. तब संसद चलेगी, लेकिन आप केवल संवाददाता सम्मेलन कीजिए और कुछ न कीजिए, ऐसा नहीं चलता. केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि संसद केवल सत्ता पक्ष या केवल विपक्ष से नहीं चलती. दोनों को एक-दूसरे से बात करनी ही होती है. कहा कि हमारी पहल के बावजूद विपक्ष की ओर से बातचीत का प्रस्ताव नहीं आया. हम किससे बात करें? वे मीडिया से बातचीत कर रहे हैं. वे नारेबाजी कर रहे हैं कि संसद में बोलने की आजादी होनी चाहिए. संसद में बोलने की पूरी आजादी है. आपको बात करने से कोई नहीं रोक रहा.

अमित शाह ने कहा, लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे मोदी

राजनीति की पिच पर लौटते हुए अमित शाह ने कहा कि भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) 2024 में भी सरकार बनाएगा और नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. साथ ही कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद तीन अहम मुद्दों जम्मू कश्मीर, पूर्वोत्तर और नक्सली समस्या को मोटे तौर पर सुलझा लिया गया है.

अधिकतर मामले पूर्ववर्ती  UPA सरकार में दर्ज किये गये थे

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) को लेकर कहा कि  एजेंसियां निष्पक्ष काम कर रही हैं. केवल दो को छोड़ अधिकतर मामले पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार में दर्ज किये गये थे.  कहा कि जांच एजेंसियां अगर गलत कर रही हैं तो उसे अदालतों में चुनौती दी जा सकती है. जांच एजेंसियां कानून से ऊपर नहीं है और किसी भी नोटिस, प्राथमिकी और आरोप पत्र को अदालतों में चुनौती दी जा सकती है.

भाजपा ही 2024 में सरकार बनाएगी : शाह

अमित शाह ने 2024 लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर कहा कि जनता तय करेगी कि देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा. मैंने देश के सभी हिस्सों का दौरा कर महसूस किया है कि भाजपा ही देश में अगली सरकार बनायेगी मोदी लगातार तीसरी बार पीएम बनेंगे. 1970 के बाद पहली बार होगा, जब किसी पीएम को लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए चुना जाएगा. हम 303 से ज्यादा सीटें जीतेंगे. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp