इसे भी पढ़ें : रूसी">https://lagatar.in/icc-issues-arrest-warrant-against-russian-president-putin-zelensky-welcomes/">रूसीआने वाले 2024 के चुनाव में एक बार पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनने वाली है और मोदी जी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेगें।
- गृहमंत्री श्री @AmitShah">https://twitter.com/AmitShah?ref_src=twsrc%5Etfw">@AmitShah
जी#AmitShahAtIndiaTodayConclave">https://twitter.com/hashtag/AmitShahAtIndiaTodayConclave?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#AmitShahAtIndiaTodayConclave
pic.twitter.com/za05q1N22J">https://t.co/za05q1N22J">pic.twitter.com/za05q1N22J
— Sambit Patra (@sambitswaraj) March">https://twitter.com/sambitswaraj/status/1636747004255817728?ref_src=twsrc%5Etfw">March
17, 2023
राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ ICC ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट, जेलेंस्की ने किया स्वागत
अडानी-हिंडनबर्ग मामले पर विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है
बता दें कि अडानी-हिंडनबर्ग मामले पर विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है.संसद नहीं चल पा रही है. इस मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (JPC) बनाने की विपक्ष की मांग पर अमित शाह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा पहले ही इस मामले में संज्ञान लिया जा चुका है. कहा कि कोर्ट ने एक जांच समिति का गठन भी किया है. उन्होंने कहा कि अगर कुछ गलत हुआ है तो किसी को बख्शा नहीं जाना चाहिए. सरकार को इस विवाद पर कोई भ्रम नहीं है. अपनी बात बढ़ाते हुए अमित शाह ने कहा, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) पहले ही सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दे चुका है कि वह इस मामले की जांच कर रहा है. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-18-mar-many-news-and-videos-including/">सुबहकी न्यूज डायरी।।18 MAR।।‘बन्ना गुप्ता पर हो अवमानना की कार्रवाई’।।20 मार्च को विधानसभा घेरेंगे छात्र।।हाईकोर्ट के सामने पेश हुए डीजीपी।।रांची पहुंचे बीजेपी प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी।।राहुल पर हमले से कांग्रेस खफा।।समेत कई खबरें और वीडियो।।