Imphal : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर में चल रहे जातीय संघर्ष का समाधान तलाशने के लिए 29 मई को हिंसाग्रस्त राज्य का दौरा करेंगे. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कल गुरुवार शाम यहां संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. नित्यानंद राय ने कहा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वहां तीन दिन ठहरेंगे और जातीय संकट को खत्म करने की दिशा में काम करेंगे.
नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Manipur | Curfew relaxed in East and West Manipur from 5am to 12 noon on 26th May. People can move out of their residences subject to the condition that they will not be allowed to gather for any purpose other than to purchase essential items. including medicines and food… pic.twitter.com/PBRiZuO1uq
— ANI (@ANI) May 26, 2023
#WATCH | Guwahati, Assam | “Narendra Modi will become the PM again next year with over 300 seats,” said Union Home Minister Amit Shah, earlier today pic.twitter.com/dp6E3YqUwV
— ANI (@ANI) May 25, 2023
शाह ने मणिपुर के लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की
राय ने कहा, हम विभिन्न स्थानों पर लोगों से बात करेंगे और उनके विचार सुनेंगे. बता दें कि अमित शाह गुरुवार को असम में थे. उन्होंने मणिपुर में लोगों से शांति बनाये रखने की अपील करते हुए वादा किया कि समाज के सभी वर्गों के लिए न्याय सुनिश्चित किया जायेगा. शाह ने असम के कामरूप जिले के चांगसारी क्षेत्र में स्थापित होने वाले राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) के दसवें राष्ट्रीय परिसर का शिलान्यास करते हुए कहा कि विवाद के समाधान में मदद के लिए वह मणिपुर का दौरा करेंगे.

जान लें कि अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में तीन मई को कई जिलों में आदिवासी एकजुटता मार्च का आयोजन किया गया था. इसके बाद मणिपुर में हिंसा भड़क गयी.


