Search

अमित शाह 29 मई को हिंसाग्रस्त राज्य मणिपुर का दौरा करेंगे, जातीय संघर्ष का समाधान तलाशेंगे

Imphal : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर में चल रहे जातीय संघर्ष का समाधान तलाशने के लिए 29 मई को हिंसाग्रस्त राज्य का दौरा करेंगे. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कल गुरुवार शाम यहां संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. नित्यानंद राय ने कहा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वहां तीन दिन ठहरेंगे और जातीय संकट को खत्म करने की दिशा में काम करेंगे.  ">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">

नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शाह ने मणिपुर के लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की

राय ने कहा, हम विभिन्न स्थानों पर लोगों से बात करेंगे और उनके विचार सुनेंगे. बता दें कि अमित शाह गुरुवार को असम में थे. उन्होंने मणिपुर में लोगों से शांति बनाये रखने की अपील करते हुए वादा किया कि समाज के सभी वर्गों के लिए न्याय सुनिश्चित किया जायेगा. शाह ने असम के कामरूप जिले के चांगसारी क्षेत्र में स्थापित होने वाले राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) के दसवें राष्ट्रीय परिसर का शिलान्यास करते हुए कहा कि विवाद के समाधान में मदद के लिए वह मणिपुर का दौरा करेंगे. जान लें कि अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में तीन मई को कई जिलों में आदिवासी एकजुटता मार्च का आयोजन किया गया था. इसके बाद मणिपुर में हिंसा भड़क गयी. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp