#AmitabhBachchan">https://twitter.com/hashtag/AmitabhBachchan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#AmitabhBachchan
">https://t.co/IYFmh7nURT">pic.twitter.com/IYFmh7nURT
has been admitted to Mumbai`s Kokilaben hospital. Details about his health are awaited. pic.twitter.com/IYFmh7nURT
— Filmfare (@filmfare) March">https://twitter.com/filmfare/status/1768560384863285752?ref_src=twsrc%5Etfw">March
15, 2024

अमिताभ बच्चन मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती, जानें हेल्थ अपडेट

LagatarDesk : बॉलीवुड इंड्रस्ट्री से बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर है कि बिग बी को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि घबराने वाली कोई बात नहीं है. अमिताभ बच्चन की आज सुबह एंजियोप्लास्टी हुई है, जिसको लेकर वो सुबह 6 बजे अस्पताल में भर्ती हुए हैं. एंजियोप्लास्टी होने के बाद बिग बी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि T4950 इन ग्रेटिट्यूडय एवर. अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक्टर अपने फैंस का शुक्रिया अदा कर रहे हैं.