Search

अमिताभ बच्चन मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती, जानें हेल्थ अपडेट

LagatarDesk :   बॉलीवुड इंड्रस्ट्री से बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर है कि बिग बी को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि घबराने वाली कोई बात नहीं है. अमिताभ बच्चन की आज सुबह एंजियोप्लास्टी हुई है, जिसको लेकर वो सुबह 6 बजे अस्पताल में भर्ती हुए हैं. एंजियोप्लास्टी होने के बाद बिग बी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि T4950 इन ग्रेटिट्यूडय एवर. अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक्टर अपने फैंस का शुक्रिया अदा कर रहे हैं.

दिल का दौरा पड़ने या या स्ट्रोक जैसी समस्या होने के बाद होती है एंजियोप्लास्टी

बता दें कि दिल का दौरा पड़ने या स्ट्रोक या ब्लॉकेज जैसी समस्या होने पर एंजियोप्लास्टी होती है. एंजियोप्लास्टी एक ऐसी सर्जिकल प्रक्रिया है, जिसमें हृदय की मांसपेशियों तक ब्लड सप्लायी करने वाली रक्त वाहिकाओं को खोला जाता है. इन रक्त वाहिकाओं को कोरोनरी आर्टरीज कहते हैं. कई केसेस में डॉक्टर एंजियोप्लास्टी के बाद कोरोनरी आर्टरी स्टेंट भी रक्त वाहिकाओं में डालते हैं. ये स्टेंट नसों में रक्त प्रवाह को फिर से दुरुस्त करने का काम करता है.  हेल्थलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, एक घंटे के भीतर मरीज को एंजियोप्लास्टी मिलने से मौत का जोखिम कम हो सकता है. इसे जितना जल्दी किया जाये, मरीज के हार्ट फेलियर का खतरा उतना कम होता है. एंजियोप्लास्टी तीन प्रकार की होती है. बैलून एंजियोप्लास्टी, लेजर एंजियोप्लास्टी और एथरेक्टॉमी एंजियोप्लास्टी. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp