Search

टीएस रावत को अमिताभ की नातिन का जवाब- कपड़ों से पहले अपनी मानसिकता बदलें

Lagatar Desk: उत्तराखंड के नए सीएम बने तीरथ सिंह रावत ने सत्ता संभालते ही अपना पहला विवादित बयान दे दिया है. मंगलवार को बाल अधिकार संरक्षण आयोग की एक कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए उन्होंने महिलाओं के कपड़ों को लेकर बयान दिया था. उनकी नजरों में महिलाओं का फटी जींस पहनना संस्कार नहीं है. इसे भी पढ़ें- कैलाश">https://lagatar.in/emphasis-on-safety-of-children-in-kailash-satyarthi-foundations-workshop/38824/">कैलाश

सत्यार्थी फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यशाला में बच्चों की सुरक्षा पर रहा जोर

उत्तराखंड के सीएम का `फटी जींस` वाला बयान

सीएम ने बयान में कहा था- आजकल महिलाएं फटी जीन्स पहनकर चल रही हैं, क्या ये सब सही है...ये कैसे संस्कार हैं. बच्चों में कैसे संस्कार आते हैं, ये अभिभावकों पर निर्भर करता है. वहीं सीएम ने उस बयान के साथ ही कुछ महिलाओं पर पश्चिमी सोच से ज्यादा प्रभावित होने वाला बयान भी दे दिया. अब उसी विवादित बयान पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन की पोती नव्या नवेली नंदा ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. उन्होंने सीएम को अपनी मानसिकता बदलने की नसीहत दे डाली है. इसे भी देखें-    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp