Search

सरायकेला के मुंडाटांड में आनंदमार्ग ने श्रमदान कर बनाया चेकडैम

Saraikela : आनंदमार्ग को-ऑपरेटिव सरायकेला जिला शाखा ने रविवार को सरायकेला प्रखंड के मुंडाटांड गांव में सामूहिक श्रमदान से चेकडैम का निर्माण कराया. बताया गया कि नया टोला क्षेत्र में सिर्फ एक फसल होती थी और किसान खेती के लिए बरसात के पानी पर ही निर्भर रहते थे. अब चेकडैम बन जाने से बरसात के पानी का लाभ किसानों को मिलेगा और किसान दो फसल की पैदावार कर सकते हैं. इसके माध्यम से किसानों को आर्थिक लाभ होगा और भूमिगत जल स्तर भी मेंटेन रहेगा. श्रमदान कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश मुदी, मनसा सरदार, बालक मुदी,आशुतोष मुदी, गुरुचरण सरदार, बलराम मुदी व सुखराम सरदार समेत अन्य ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. इसे भी पढ़ें : सीतारामडेरा">https://lagatar.in/sitaramdera-deadly-attack-his-return-home-after-winning-gambling-5800-rupees-snatched-in-gambling/">सीतारामडेरा

: जुआ जीतकर घर लौटते समय जानलेवा हमला, जुए में जीते 58 सौ रुपए की छिनतई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp