Search

आनंदपुर : रोबोकेरा के रास मेला में रातभर लोकगीतों पर झूमे दर्शक, नृत्य का उठाया आनंद

Manoharpur/Anandpur : मनोहरपुर प्रखंड के सुदूर क्षेत्र रोबोकेरा में महा जनजागरण रास मेला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर लोक कलाकरों ने नृत्य, गीत, संगीत, झूमर का प्रदर्शन कर लोगों का मनोरंजन किया. मांदर वादक उल्लास महतो व उनकी टीम के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक ठेठ व आधुनिक नागपुरी गीत, नृत्य, झूमर प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया. कार्यक्रम में गायक जगदीश बड़ाइक, बलवीर नायक, बुन्देश्वरी देवी, आरती देवी, सरिता बड़ाइक समेत अन्य कलाकारों को आमंत्रित किया गया था. [caption id="attachment_206103" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/MANOHARPUR-LOKGEET-UDGHATAN-1-300x134.jpg"

alt="" width="300" height="134" /> कार्यक्रम का उद्घाटन करतीं मुख्य अतिथि भाजपा जिला मंत्री सुशीला टोप्पो.[/caption] इसे भी पढ़ें : उत्तर">https://lagatar.in/cold-wave-in-north-india-drops-of-dew-became-snow-then-mercury-in-minus-somewhere/">उत्तर

भारत में शीतलहर, ओस की बूंदें बनीं बर्फ, तो कहीं माइनस में पारा
नवयुवक संघ रोबोकेरा द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्य अतिथि भाजपा जिला मंत्री सुशीला टोप्पो और अन्य अतिथियों ने फीता काटकर किया. सुदूर क्षेत्र में आयोजित रासमेला में कई स्टॉल लगाए गए थे. सोमवार रात से शुरू रासमेला का कार्यक्रम मंगलवार सुबह तक जारी रहा. मौके पर राजू सिंह रमेश सिंह, मधुसूदन सिंह, शंकर सिंह, रूपनन्द साय, नयमन बूढ़, दुलार सिंह, कदवीर सिंह, मुकेश सिंह समेत नवयुवक संघ के सदस्य मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp