Anandpur (Arvind Lohar) : विश्व आदिवासी दिवस पर मंगलवार को आदिवासी सेंगल अभियान के द्वारा प्रखंड कार्यालय के बाहर पांच सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. इसका नेतृत्व समिति के प्रखंड अध्यक्ष पोथीराम हंसदा ने किया. प्रदर्शन के दौरान काफी संख्या में अभियान से जुड़े सदस्य भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर : विश्व आदिवासी दिवस पर भाजपाइयों ने किया पौधरोपण
इस संबंध में एएसए के प्रखंड अध्यक्ष पोथीराम हंसदा ने बताया कि उनकी पाँच सूत्री मांगों में आदिवासी स्वशासन व्यवस्था और ट्राइबल सेल्फ रुल सिस्टम में जल्द से जल्द सुधार लाने, भारत के प्रकृति पूजक मुल आदिवासियों को ‘सरना धर्मकोड’ को अविलंब मान्यता देकर जनगणना में शामिल करने समेत अन्य मांगे शामिल है. उन्होंने बताया कि अपनी मांगों से संबंधित एक मांगपत्र बीडीओ जंयत जेरोम लकड़ा के माध्यम से राष्ट्रपति को बुधवार को भेजा जाएगा.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरू : आदिवासी कल्याण केंद्र मेघाहातुबुरू में मना अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस
बागचट्टा गांव में भी कार्यक्रम आयोजित
वहीं, दूसरी ओर आदिवासी सेगल अभियान व स्थानीय ग्रामीणों द्वारा आनंदपुर बागचट्टा गांव में मंगलवार को ही ग्राम मुंडा दिलीप मरांडी के नेतृत्व में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया. इस दौरान रायसिंह मुर्मू, जोबा मुर्मू, छितामणि सोरेन, अंजू मरांडी, रुसिका मरांडी आदि ने बारी-बारी से आदिवासी वीर पुरुषों के चित्रों पर माल्यापर्ण किया साथ ही आदिवासी वीर पुरुषों की जिवनी के बारे लोगों को बताया गया. मौके पर रासबिहारी हेंब्रोम, नितान किस्कु, लाल हंसदा, अनिमा मुर्मू, प्रदीप किस्कु, अमीषा मरांडी, सोनाराम हंसदा, अंजू मरांडी ओपेल मुर्मू समेत गांव के ग्रामीण मौजूद थे.
Leave a Reply