Manoharpur (Ajay singh) : आनंदपुर प्रखंड मुख्यालय से सटे गुड़गांव में काफी अर्से से सोलर जलमीनार मरम्मत के अभाव में खराब पड़ा हुआ है. इस कारण ग्रामीणों के बीच पेयजल की समस्या का संकट गहराता जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या की सुध लेना तो दूर किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया है. ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक सह मंत्री जोबा मांझी से गुहार लगाई है, ताकी इस समस्या का अतिशीघ्र निदान हो सके. इसे भी पढ़े : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-chitreshwar-dham-resonating-with-the-slogans-of-har-har-mahadev-of-devotees-of-three-states/">बहरागोड़ा
: तीन राज्यों के श्रद्धालुओं के हर-हर महादेव के नारों से गूंज रहा चित्रेश्वर धाम [wpse_comments_template]

आनंदपुर : गुड़गांव में सोलर जलमीनार बना सफेद हाथी
