Andhra Pradesh : आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में अंबाटी सुबन्ना ऑइल फैक्टरी में बड़ा हादसा हो गया. टैंक सफाई के दौरान 7 कर्मचारियों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, अंबाती सुब्बन्ना तेल कारखाने में कर्मचारी गैस टैंक की सफाई कर रहे थे. कर्मचारियों को टैंक के अंदर उतारा गया था. जैसे ही वो टैंक के अंदर गये, सभी का दम घुटने लगा. दम घुटने के कारण 7 कर्मचारियों की मौत हो गयी है. हालांकि एक मजदूर भागने में सफल रहा. घटना के बाद अंबाटी सुबन्ना ऑइल कंपनी में हड़कंप और अफरा-तफरी मच गया. (पढ़ें, लाल सूट, मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ा, शादी के बाद सिद्धार्थ संग दिखीं कियारा आडवाणी)
शव को टैंक से बाहर निकालने में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोग भी वहां इकट्ठा हो गये. लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कर्मचारियों के शव को बाहर निकाल रही है. घटना के संंबंध में बताया जाता है कि ऑइल फैक्ट्री की टैंक की सफाई के लिए 7 लोग अंदर गये थे. सफाई के दौरान ही सातों ने दम तोड़ दिया. माना जा रहा है कि सातों कर्मचारियों की मौत दम घुटने से हुई है. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि टैंकर में कैसा तेल भरा गया था. क्या गैस की वजह से कर्मचारियों का दम घुटा या फिर कोई और वजह है. घटना के संबंध में पूरी जानकारी सामने आनी बाकी है.
इसे भी पढ़ें : प्रभास और कृति सेनन जल्द करेंगे सगाई! प्रभास की टीम ने इस खबर पर तोड़ी चुप्पी
Leave a Reply