Guntur : आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के एक विधायक ने आज सोमवार को यहां एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए कतार में खड़े एक व्यक्ति को कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया. हालांकि उक्त व्यक्ति ने भी इसके जवाब में विधायक को थप्पड़ जड़ दिया. विधायक ने थप्पड़ उस व्यक्ति को मारा, जिसने उनके कतार तोड़ने पर सवाल किया था. यह घटना गुंटूर जिले के तेनाली में तब हुई जब वाईएसआरसीपी के स्थानीय विधायक ए शिव कुमार ने कतार तोड़कर आगे बढ़ने का प्रयास किया और मतदाताओं में से एक ने इसे लेकर उनसे सवाल कर दिया.
">https://lagatar.in/category/desh-videsh/#google_vignette"> नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
विधायक कतार तोड़कर आगे बढ़े, एक मतदाता ने इस पर आपत्ति जतायी
पुलिस ने बताया कि इसे लेकर गुस्साये विधायक ने व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया, हालांकि उक्त व्यक्ति ने भी इसके जवाब में विधायक को थप्पड़ मारा. विधायक को थप्पड़ मारे जाने से नाराज उनके समर्थकों ने उक्त व्यक्ति पर अपना गुस्सा निकाला. पुलिस के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को उस घटना के बारे में बताया जिसके परिणामस्वरूप यह झड़प हुई. उन्होंने कहा, ‘वह (वाईएसआरसीपी विधायक) मतदान करने जा रहे थे और वह कतार तोड़कर आगे बढ़े लेकिन किसी (मतदाता) ने इस पर आपत्ति जतायी. पुलिस ने बताया कि विधायक और मतदाता के बीच पहले कहा-सुनी हुई और उसके बाद विधायक ने उसे थप्पड़ मार दिया.
तेलुगु देशम पार्टी ने इस घटना को लेकर निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई
पुलिस ने बताया कि मतदाता के पलटवार करने के बाद विधायक के समर्थकों ने उसकी पिटायी कर दी और उस पर घूंसे बरसाये. हालांकि बाद में पुलिस और अन्य मतदाताओं ने उन्हें रोका. तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) ने इस घटना को लेकर निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में है. राज्य में लोकसभा की 25 सीट और विधानसभा की 175 सीट के लिए सोमवार को एकसाथ चुनाव हुआ. [wpse_comments_template]