Medininagar: नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय (एनपीयू) मुख्यालय और इसके अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालयों में कार्यरत कर्मियों को सात माह से वेतन नहीं मिला है. जनवरी माह से ही वेतन नहीं मिलने के कारण नाराज कर्मियों ने हड़ताल शुरू कर दी है. नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय मुख्यालय पर धरना पर बैठे आउटसोर्सिंग कर्मियों ने बताया कि इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से भी कोई पहल नहीं की गई है. हमें वेतन मिले इसके प्रति यहां के पदाधिकारी उदासीन बने हुए हैं. सात महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण हम लोगों को परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है. मकान मालिकों ने किराया नहीं मिलने के कारण घर खाली करने के लिए कह दिया है.
कर्मियों ने शीघ्र पारिश्रमिक भुगतान की मांग की
कर्मियों ने कहा कि राशन दुकानदार भी अब अधिक उधारी होने के कारण राशन देने से मना कर दिया है. हम लाचार हैं. वहीं विश्वविद्यालय के पदाधिकारी सिर्फ आश्वासन देकर काम चला रहे हैं. कर्मियों ने शीघ्र पारिश्रमिक भुगतान की मांग की. उन्होंने कहा कि जब तक भुगतान नहीं होता है तब तक हमारी हड़ताल जारी रहेगी. ज्ञात हो कि 21 जून 2024 को विश्वविद्यालय के कुलपति ने सभी कर्मियों को आश्वस्त किया था कि एक महीने के अंदर सभी का भुगतान करा दिया जाएगा, लेकिन अभी तक पारिश्रमिक भुगतान नहीं होने के बाद कर्मी गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. विश्वविद्यालय मुख्यालय पर हड़ताल पर बैठने वाले कर्मियों में आलोक कुमार, पंकज कुमार, शुभम तिवारी, सरोजा देवी, शशि देवी आदि शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें – Breaking : हिमंता विश्व सरमा को प्रशासन ने देवघर में रोका, पाकुड़ के गोपीनाथपुर जा रहे थे
Leave a Reply