Search

Jharkhand News - मधुपुर उपचुनाव प्रचार में गये नेता निकल रहे संक्रमित, इंद्रजीत महतो के बाद अन्नपूर्णा देवी भी कोरोना पॉजिटिव

इंद्रजीत महतो की हालत बिगड़ी, एयरलिफ्ट कर ले जाया जा रहा हैदराबाद

Ranchi/ Koderma : मधुपुर उपचुनाव में प्रचार करने गये नेता अब कोरोना संक्रमित पाये जाने लगे हैं. कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उधर सिंदरी के विधायक इंद्रजीत महतो भी कोरोना पॉजिटव हैं. उनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा है. उन्हें एयर एंबुलेंस से हैदराबाद ले जाया जा रहा है. अन्नपूर्णा देवी अभी होम आइसोलेनशन में रहेंगी. उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों से कोरोना टेस्ट कराने और एहतियात बरतने की अपील की है.

बाबूलाल, निशिकांत समेत कई नेताओं के संपर्क में आई थीं अन्नपूर्णा

बता दें कि बीजेपी सांसद अन्नपूर्णा देवी मधुपुर उपचुनाव का प्रचार करने गई थीं. वह कई दिनों तक मधुपुर प्रवास पर थीं. इस दौरान उनके संपर्क में बाबूलाल मरांडी, निशिकांत दुबे समेत बीजेपी के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता आये थे. उधर इंद्रजीत महतो भी चुनाव प्रचार के लिए मधुपुर गये थे. उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया था. पॉजिटिव आने के बाद वे वापस लौट गये थे और घर में ही अपना इलाज करवा रहे थे.

बंगाल में चुनाव प्रचार कर लौटे अर्जुन मुंडा भी हुए थे कोरोना संक्रमित

इससे पहले अर्जुन मुंडा भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. बंगाल में चुनाव प्रचार करके लौटने के बाद उन्होंने कोविड जांच करायी थी. जिसमें वो संक्रमित पाये गये. इसके बाद मुंडा ने खुद को होम क्वारेंटाइन कर लिया और घर में इलाज करवा रहे हैं.

सीएम समेत कई मंत्री, विधायक मधुपुर से लौटे हैं, अधिकांश ने नहीं कराया टेस्ट

मधुपुर उपचुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई मंत्री, विधायक और सभी पार्टियों के पदाधिकारी मधुपुर में कैंप कर रहे थे. इस दौरान वे लोग हजारों लोगों के संपर्क में आये थे. यह नेता अब वापस लौट आये हैं, लेकिन इनमें से अधिकांश नेताओं ने कोविड टेस्ट नहीं कराया है. अभी भी ये शहर में दूसरे लोगों से मिल रहे हैं. बैठकें कर रहे हैं. मधुपुर से लौटे 5 फीसदी नेता भी अगर कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गये होंगे तो यह कई लोगों को संक्रमित करेंगे और मधुपुर के साथ-साथ राजधानी की हालत और बिगड़ेगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp