केंद्रीय कानून मंत्री और पूर्व चुनाव प्रमुख टीएस कृष्णमूर्ति समेत अन्य ने किया चयनित
Tatijhariya (Hazaribagh) : सांसद जयंत सिन्हा को पिछले पांच वर्षों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए नई दिल्ली के निर्णायक समिति ने सांसद महारत्न पुरस्कार के लिए चुना है. इसको लेकर भाजपा कार्यालय टाटीझरिया में प्रेस कांफ्रेंस महामंत्री सह प्रमुख संतोष मंडल की अध्यक्षता में की गई. प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि (शिक्षा विभाग हजारीबाग) मिथिलेश कुमार पाठक ने कहा कि 2019 से लेकर अब तक सदन में हजारीबाग, रामगढ़, झारखंड और देशहित से जुड़े लगभग 1000 प्रश्न जयंत सिन्हा ने पूछे हैं. अति महत्वपूर्ण विषयों को लेकर सदन में जीरो आवर के तहत 54 व नियम 377 के तहत 29 मुद्दों पर ध्यान आकृष्ट करवाया. इन्होंने सदन में देशहित से जुड़े 13 प्राइवेट मेंबर बिल प्रस्तुत किया. इनकी अध्यक्षता वाली वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति को भी पांच वर्षों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ समिति के रूप में चुना गया है. श्री पाठक ने कहा कि वित्त समिति महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्ट प्रस्तुत करती है, जिसके आधार पर केंद्र सरकार नीति बनाती है. देश के बजट बनाने में भी यह समिति अपनी अहम भूमिका निभाती है. इन्हीं सब कारणों से सांसद जयंत सिन्हा को सांसद महारत्न पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है. यह न केवल हजारीबाग वासियों के लिए बल्कि सम्पूर्ण लोकसभा और झारखंड के लिए भी गर्व की बात है. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मांडू विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि विपिन कुमार सिन्हा, प्रखंड सांसद प्रतिनिधि कैलाशपति सिंह, महेश अग्रवाल, पूर्व भाजपा विष्णुगढ़ अध्यक्ष डोमन प्रसाद गुप्ता,अनिल प्रसाद, होपन सिंह, रजनीकांत चौधरी, राजू यादव उपस्थित हुए. इसे भी पढ़ें : 1250">https://lagatar.in/ed-sent-summons-to-30-people-including-kanhaiya-khudania-in-illegal-mining-case-worth-rs-1250-crore/">1250करोड़ के अवैध खनन केस में कन्हैया खुडानिया समेत 30 लोगों को ईडी ने भेजा समन [wpse_comments_template]