
राज्य में मिला ब्लैक फंगस का एक और संदिग्ध मरीज, 26 लोगों की हो चुकी है मौत

Ranchi : राज्य में कोरोना के कहर के बाद ब्लैक फंगस "म्यूकरमाइकोसिस" का खतरा मंडराने लगा है. बीमारी की भयावहता को देखते हुए राज्य सरकार ने इसे महामारी घोषित कर दिया है. राज्य में ब्लैक फंगस के 136 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें 82 लोगों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हो चुकी है, जबकि संदिग्ध मरीजों की संख्या 52 पर पहुंच गया है. इस बीमारी के कारण 26 लोगों ने दम तोड़ दिया है. वहीं इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या 52 है. इस बीमारी से 62 प्रतिशत लोग उबर चुके हैं. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-government-declared-black-fungus-as-epidemic-cabinet-approved/93852/">झारखंड
इसे भी पढ़ें - CBSE-ISCE">https://lagatar.in/supreme-court-puts-its-seal-on-the-marking-scheme-of-cbse-isce-petition-to-cancel-the-exam/93801/">CBSE-ISCE