पश्चिम बंगाल : टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा में सिरफुटव्वल, पत्थरबाजी, लाठीचार्ज, नेता दिल्ली तलब, आज बैठक
केस एनआईए को सौंप दिया गया, पूरा घटनाक्रम ही पलट गया
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सचिन वाजे खुद एनआईए से पूछताछ में इस प्रकरण की झूठी कहानी भी सुनाई है, जिस पर एजेंसी को भरोसा नहीं है. हालांकि अभी एनआईए की ओर से आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है और मामले की बारीकी से जांच की जा रही है. बता दें कि अंबानी के घर के बाहर कार मिलने के बाद से ही मामला सुर्खियों में आ गया. मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच के क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट के पूर्व प्रमुख सचिन वाजे इसमें जुट गये. हालांकि आठ मार्च को तमाम विरोधों के बीच केस एनआईए को सौंप दिया गया. इसके बाद पूरा घटनाक्रम ही पलट गया. इस मामले की जांच कर रहे सचिन वाजे ही एनआईए के निशाने पर आ गये पांच दिन के अंदर एनआईए ने 13 मार्च को सचिन वाजे को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि 25 फरवरी से 7 मार्च तक सचिन वाजे ही इस केस को हैंडल कर रहे थे. एनआईए सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सचिन वाझे 25 फरवरी को खुद स्कॉर्पियो कार चला रहे थे और एक इनोवा, जो मुंबई पुलिस की थी, उनके पीछे थी. अंबानी के घर के बाहर स्कॉर्पियो को पार्क करने के बाद सचिन वाझे इनोवा में बैठ गए और वहां से निकल गये. इसे भी पढ़ें : भागलपुर">https://lagatar.in/in-bhagalpur-stf-killed-criminal-in-encounter-four-naxalites-killed-in-gaya/38559/">भागलपुरमें एसटीएफ ने मुठभेड में 50 हजार के इनामी अपराधी को मार गिराया, गया में चार नक्सली ढेर
काली मर्सिडीज जब्त की गयी
एनआईए को मंगलवार को इस केस में एक और बड़ी कामयाबी मिली थी. एनआईए ने उस काली मर्सिडीज के जब्त कर लिया, जिसके पिछले दिनों तलाश की जा रही थी. खास बात यह है कि इस कार का इस्तेमाल भी सचिन वाजे ही कर रहे थे। यही नहीं आखिरी बार स्कॉर्पियो के मालिक मनसुख हीरेन को भी इसी कार में देखा गया था. इस कार की तलाशी में भी टीम के हाथ कई अहम सुराग लगे, जो इस केस की गुत्थी को सुलझाने में महत्वपूर्ण हैं। जैसे- स्कॉर्पियो कार की नंबर प्लेट, 5 लाख रुपये से अधिक की नकदी, एक नोट गिनने की मशीन और कुछ कपड़े. सचिन इस कार चलाते जरूर थे, लेकिन ये कार किसी और की है. हालांकि अब तक इसका खुलासा नहीं हुआ है कि इसका मालिक कौन है. इसे भी पढ़ें : हिमाचल">https://lagatar.in/bjp-mp-from-himachal-pradesh-found-dead-body-hanging-bjp-parliamentary-party-meeting-canceled/38492/">हिमाचलप्रदेश के भाजपा सांसद का शव फंदे से झूलता मिला,भाजपा संसदीय दल की बैठक रद्द
Leave a Comment