LagatarDesk : टीवी जगत से एक के बाद एक बुरी खबर सामने आ रही है. आदित्य सिंह राजपूत, वैभवी उपाध्याय के बाद अनुपमा फेम एक्टर नितेश पांडे का भी निधन हो गया. हार्ट अटैक आने से 51 साल की उम्र में नितेश पांडे ने दुनिया को अलविदा कह दिया. नितेश पांडे के निधन की खबर से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. इंडस्ट्री वैभवी उपाध्याय के निधन के सदमें से उभरी भी नहीं थी कि नितेश पांडे की मौत की खबर आ गयी. फैंस और सेलेब्स एक्टर के निधन पर शोक संवेदना प्रकट कर रहे हैं. (पढ़ें, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देवघर पहुंचीं, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने किया स्वागत)
सुधांशु पांडे ने नितेश पांडे की मौत पर दुख जताया
अनुपमा शो के लीड एक्टर सुधांशु पांडे ने नितेश पांडे की मौत पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि शो के दौरान उनकी काफी अच्छी बॉन्डिंग हो गयी थी. कहा कि वे वेब शोज, फिल्मों और ओटीटी कंटेंट पर खूब बातें किया करते थे. कुछ समय पहले ही सेट पर दोनों की आखिरी मुलाकात हुई थी. उन्हें अभी तक भरोसा नहीं हो रहा है कि नितेश इस दुनिया को छोड़कर चले गये.
इसे भी पढ़ें : टीवी एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की सड़क दुर्घटना में मौत, कुल्लू में 50 फीट नीचे खायी में गिरी कार
अनुपमा में चल ही रहा था उनका ट्रैक
नितेश पांडे ने पॉपुलर शो अनुपमा में धीरज कपूर का किरदार निभाया था. उन्होंने शो में अनुज का दोस्त बनकर एंट्री ली थी. सीरियल में अभी भी उनका ट्रैक चल ही रहा था. लेकिन अचानक उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. अब देखना होगा कि शो में धीरज कपूर का किरदार कौन निभाता है.
इसे भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान आज मुंबई में करेंगे उद्धव ठाकरे से मुलाकात
टीवी शोज के अलावा कई हिंदी फिल्मों में किया काम
एक्टर ने टीवी शोज के अलावा कई हिंदी फिल्मों में काम किया था. उन्होंने फिल्म ओम शांति ओम में शाहरुख खान के असिस्टेंट का रोल निभाया था. इसके अलावा वो फिल्म बधाई हो, रंगून, हंटर, दबंग 2, बाजी, मेरे यार की शादी है, मदारी जैसी फिल्मों में नजर आये थे. वहीं उन्होंने साया, अस्तित्व…एक प्रेम कहानी, हम लड़कियां, इंडियावाली मां, हीरो- गायब मोड ऑन जैसी टीवी शोज में भी अपने किरदार से फैंस का दिल जीता था. बताते चलें कि नितेश ने 1998 में अश्विनी कालसेकर से शादी की थी. लेकिन ये शादी ज्यादा लंबी नहीं चली. शादी के चार साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया था. बाद में नितेश ने टीवी एक्ट्रेस अर्पिता पांडे से शादी की थी.

इसे भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया में बोले पीएम मोदी, मंदिरों पर हमला स्वीकार्य नहीं, दोनों देशों के बीच सौहार्द्रपूर्ण रिश्ता


