Search

Anushka Sharma ने सोशल मीडिया पर शेयर की बचपन की फोटो

LagatarDesk: हाल ही में Anushka Sharma ने अपने भाई को याद कर इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की. कहते हैं भाई बहन का रिश्ता बहुत ही पवित्र और प्यारा होता है. इस रिश्ते में जितनी खट्टी मीठी नोक-झोंक होती है, उतना ही प्यार भी होता है. Anushka Sharma और उनके भाई Krnesh की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वहीं अब इस फोटो पर उनके भाई ने भी कमेंट किया है और Anushka से एक सवाल पूछा है. 



एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की बचपन की फोटो

एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टग्राम स्टोरी पर अपने बचपन की फोटो शेयर की है. इसमें वो अपने भाई के साथ बैठकर अखबार पढ़ती नजर आ रही हैं. इस फोटो के वायरल हो जाने के बाद इस पर ढेर सारे रिएक्शंस और कमेंट आये हैं. और अब उनके भाई करनेश ने भी इस पर कमेंट किया है और अभिनेत्री से एक सवाल भी पूछा है.

Karnesh ने पूछा है कि वो अखबार पढ़ना बिल्कुल पसंद नहीं करते थे तो क्यों उनके सामने अखबार है. भई के तरफ से कमेंट आते ही Anushka ने भी इसका जवाब दे दिया है. उन्होंने काफी मजेदार जवाब देते हुए कहा कि वो अखबार में कॉमिक रखकर पढ़ रही होंगी.

https://www.instagram.com/p/CMYzD1HpmiM/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="13">
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

https://www.instagram.com/p/CMYzD1HpmiM/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

बेटी की परवरिश में बिजी हैं Anushka Sharma

फिलहाल Anushka Sharma अपनी बेटी Vamika के साथ में पूरा समय बिता रही हैं. इसी वर्ष जनवरी में ही वो मां बनी हैं. और Anushka अपने मदरहुड पीरियड को खूब एन्जॉय भी कर रही हैं.



एक्टिंग से ज्यादा प्रोडक्शन में बीजी हैं Anushka

वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में Anushka एक एड शूट के दौरान स्पॉट हुई थी. फिलहाल वो एक्टिंग से ज्यादा अपनी प्रोडक्शन कंपनी में बिजी हैं. बीते साल उनकी वेबसीरीज ‘Patal Lok’ ने खूब धूम मचाई थी. वहीं आखिरी बार Anushka साल 2018 में फिल्म ‘Zero’ में देखा गया था. इसमें Shahrukh Khan उनके अपोजिट थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp