Nirsa : विधायक अपर्णा सेन गुप्ता ने विधानसभा में निरसा एवं कलियासोल में कोल्ड स्टोरेज के निर्माण, निरसा चौक, संजय गांधी चौक मैथन, मुगमा एनएच 2 बाईपास, मैथन मोड़, कुमारधुबी मोड़ एवं चिरकुंडा शहीद चौक में ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था करने की मांग की. विधानसभा में अपनी आवाज उठाते हुए उन्होंने कहा कि निरसा एवं कलियासोल प्रखंड में निवास करने वाले ग्रामीण कृषि पर निर्भर हैं. इन दोनों प्रखंडों के ज्यादातर ग्रामीण खेती के जरिये अपना जीवन यापन करते हैं. कोल्ड स्टोरेज नहीं होने के कारण उनकी उपज की वस्तुएं आलू, प्याज तथा अन्य सब्जियां खराब हो जाती हैं. उनका भंडारण नहीं हो पाता. निरसा विधानसभा क्षेत्र पश्चिम बंगाल सीमा से जुड़ा हुआ है, जिस कारण बड़ी गाड़ियों का आवागमन अधिक होता है. चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस नहीं होने के कारण पैदल चलने वाले नागरिकों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है एवं आये दिन दुर्घटना होती रहती है. यह भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/general-manager-will-inspect-four-stations-on-december-22/">
महाप्रबंधक 22 दिसंबर को करेंगे चार स्टेशनों का निरीक्षण [wpse_comments_template]
अपर्णा सेनगुप्ता ने विधानसभा में उठाई निरसा की आवाज

Leave a Comment