Search

झारखंड खाद्य आयोग में अध्यक्ष और दो सदस्यों की नियुक्ति के लिए करें आवेदन

LagatarDesk : झारखंड राज्य खाद्य आयोग में अध्यक्ष सहित तीन पदों के लिए खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. आयोग के अध्यक्ष सुधीर प्रसाद का कार्यकाल पूरा हो रहा है, जबकि महिला तथा अनुसूचित जाति के सदस्यों के एक-एक पद खाली हैं. इन्हीं पदों को भरने के लिए विभाग ने वैकेंसी निकाली है. आवेदन की प्रक्रिया 15 मार्च से शुरु हो चुकी है. वहीं अप्लाई करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2021 है. इसे भी पढ़े :RIMS">https://lagatar.in/rims-ranchi-removes-vacancy-of-370-nurses-apply-early/38552/">RIMS

रांची ने 370 नर्सों की निकाली वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन

महत्वपूर्ण तिथियां

कैंडिडेट 15 मार्च 2021 से 15 अप्रैल 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं. इसे भी पढ़े :BPSC">https://lagatar.in/bpsc-vacancies-for-ldc-posts-application-process-to-begin-from-march-19/38152/">BPSC

ने LDC के पदों पर निकाली वैकेंसी, 19  मार्च से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

वैकेंसी डिटेल

पदों के नाम पदों की संख्या
अध्यक्ष 01
सदस्य (महिला) 01
सदस्य (अनुसूचित जाति) 01
इसे भी पढ़े : रांची">https://lagatar.in/vacancy-held-in-the-posts-of-junior-engineer-and-accounts-clerk-cum-computer-operator-in-various-districts-including-ranchi/38132/">रांची

सहित विभिन्न जिलों में कनीय अभियंता और लेखा लिपिक-सह-कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर निकाली वैकेंसी

यहां देखें नोटिफिकेश डिटेल

कैंडिडेट वैकेंसी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस लिंक www.Jharkhand.gov.in">http://www.Jharkhand.gov.in">www.Jharkhand.gov.in

के वेबसाइट पर Food Public Distribution & ConsumerAffaris  के रिक्रूटमेंट सेक्शन में नोटिफिकेशन देख सकते हैं. इसे भी पढ़े :ICFRE">https://lagatar.in/icfre-recruitment-for-junior-project-consultant-and-other-positions-see-update-here/38083/">ICFRE

ने जूनियर प्रोजेक्ट कंसल्टेंट सहित अन्य पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट

इस पते पर भेजे आवेदन फार्म

कैंडिडेट नीचे दिये गये पते पर स्पीड पोस्ट करके आवेदन फार्म भेज सकते हैं. उम्मीदवार 15 अप्रैल से पहले आवेदन फार्म को दिये गये पते पर भेजें. अंतिम तिथि के बाद भेजा गया आवेदन फार्म को स्वीकार नहीं किया जायेगा. पता - संयुक्त सचिव, खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, प्रोजेक्ट भवन सचिवालय, धुर्वा, राँची, झारखण्ड, 834004 इसे भी पढ़े :DSSSB">https://lagatar.in/bumper-vacancy-in-dsssb-apply-this-way/37829/">DSSSB

में निकली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp