Search

12वीं के बाद मैनेजमेंट के क्षेत्र में कैरीयर बनाने के लिए IIM में करें आवेदन

LagatarDesk: कई बार 12वीं के बाद छात्रों को समझ नहीं आता की आगे क्या करें? कहां एडमिशन लें? 12वीं के बाद मैनेजमेंट">https://en.wikipedia.org/wiki/Management">मैनेजमेंट

एक अच्छा ऑप्शन है. अगर आपको मैनेजमेंट में इंट्रेस्ट है तो देश के टॉप मैनेजमेंट स्कुल्स के बारे में जानना बहुत जरूरी है. इन जगहों में 12वीं के बाद मैनेजमेंट के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए सुनहरा अवसर है. IIM">https://en.wikipedia.org/wiki/Indian_Institutes_of_Management">IIM

में एडमिशन के लिए आवेदन फार्म भरे जा रहे हैं. इच्छुक छात्र देश के इन अलग-अलग राज्यों के IIM में एडमिशन के लिए फार्म भर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: चीन">https://english.lagatar.in/china-government-imposes-approx-3-billion-dollar-fine-on-alibaba-owner-jack-ma/48159/">चीन

सरकार ने अलीबाबा के मालिक जैक मा पर ठोका 2.78 अरब डॉलर का जुर्माना

इन जगहों पर छात्र ले सकते हैं एडमिशन

  • IIM Ranchi
  • IIM Rohtak
  • IIM Jammu
  • IIM Bodh Gaya

5 साल का इंटेग्रेटेड मैनेजमेंट कोर्स

मैनेजमेंट का कोर्स 12वीं के बाद ही करवाया जाता है. इसके बाद छात्रों को मास्टर्स करने की आवश्यकता नहीं होती है. 5 साल का ये मैनेजमेंट कोर्स करने से छात्रों के एक साल की बचत होती है. साथ ही छात्रों को 5 साल में बहुत कुछ सीखने का मौका मिकता है.

  • IIM Ranchi:  IIM रांची में 12वीं के बाद एडमिशन के लिए छात्रों को SAT exam  पास करना अनिवार्य होता है. आवेदन के लिए छात्र इस लिंक https://iimranchi.ac.in/">https://iimranchi.ac.in/">https://iimranchi.ac.in/

    पर जा कर उपलब्ध आवेदन फार्म को भरें सकते हैं. आवेदन देने की अंतिम तिथि 30 जून तक है.

ऑफिशियल वेबसाइट - https://iimranchi.ac.in/">https://iimranchi.ac.in/">https://iimranchi.ac.in/

 

  • IIM Rohtak:   IIM रोहतक में आईपीमैट परीक्षा पास करने का बाद उम्मीदवारों को एडमिशन मिलता है. आईपीमैट परीक्षा के लिए छात्र 04 मई 2021 तक आवेदन फार्म भर सकते हैं.

ऑफिशियल वेबसाइट - https://www.iimrohtak.ac.in/">https://www.iimrohtak.ac.in/">https://www.iimrohtak.ac.in/

   

  • IIM Jammu: IIM जम्मू में एडमिशन के लिए NTA –JIPMAT की परीक्षा पास करनी पड़ती है. इस परीक्षा का आयोजन NTA की ओर से करवाया जा रहा है. NTA-JIPMAT परीक्षा के लिए छात्र 30 अप्रैल तक आवेदन फार्म भर सकते हैं.

ऑफिशियल वेबसाइट - http://www.iimj.ac.in/

">http://www.iimj.ac.in/">http://www.iimj.ac.in/



  • IIM Bodh Gaya: IIM बौध गया के लिए भी NTA -JIPMAT परीक्षा पास करनी होती है. और NTA-JIPMAT परीक्षा के लिए उम्मीदवार 30 अप्रैल तक आवेदन फार्म भर सकते हैं.

ऑफिशियल वेबसाइट- http://iimbg.ac.in/">http://iimbg.ac.in/">http://iimbg.ac.in/

  • देश के अलग-अलग जगहों के IMM में एडमिशन के लिए अलग-अलग परीक्षाओं का अयोजन किया जाता है.

इसे भी पढ़ें: पश्चिम">https://english.lagatar.in/west-bengal-mamta-banerjee-seeks-resignation-from-amit-shah-after-four-people-were-killed-in-cisf-firing/48163/">पश्चिम

बंगाल : CISF की फायरिंग में चार लोगों के मारे जाने पर ममता बनर्जी ने अमित शाह से इस्तीफा मांगा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp