Ranchi : महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आईंद ने गुरूवार को उलुहतु में मिस्सा पूजा अर्पित कर नव निर्मित गिरजा घर का उदघाटन एवं अभिषेक किया. मसीही विश्वासियों ने पारंपरिक रूप से स्वागत किया. फीता काटकर गिरजाघर में प्रवेश किया. मिस्सा बलिदान अर्पित की गई. इस अवसर पर विसेंटे आइंद ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने बिना गिरजा घर और बिना पुरोहित के भी अपने विश्वास को बचाए रखा और कलिसिया को मजबूत किया. लम्बे समय के बाद गिरजा घर प्राप्त हुआ है. इसलिए हमें अपने विश्वास में मजबूत होना होगा. मौके पर खिजरी विधायक राजेश कच्छप, पल्ली पुरोहित फादर प्रफुल तिग्गा, सहायक पुरोहित फादर सुनील टोप्पो, फादर प्रदीप तिर्की, पुरोहित बेसिल रुंडा समेत धर्म बहने एवं विश्वासी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : बाइक चोर को खदेड़ कर पकड़ा, पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा
[wpse_comments_template]