Search

बंगाल में फिर रोका गया अर्जुन मुंडा का प्रचार अभियान, जाम में फंसाया गया

Kolkata : बंगाल">https://lagatar.in/district-administration-active-on-growing-corona-infection-directing-officers-to-contact-tracing/38813/">बंगाल

चुनाव को लेकर प्रचार अभियान चरम पर है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन">https://lagatar.in/deputy-commissioner-gave-instructions-to-bdo-and-medical-officer-regarding-corona-vaccination/38806/">अर्जुन

मुंडा भी भाजपा के प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं. वे पुरुलिया इलाके में प्रचार कर रहे हैं. मंगलवार को उनके प्रचार वाहन पर कथित तौर पर हमला किया गया और उनके प्रचार अभियान को रोकने की कोशिश की गई. इसको लेकर उनका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ. इसके एक दिन बाद बुधवार को फिर से उनको जाम में फंसाकर प्रचार अभियान में जाने से रोका गया. इसे भी पढ़ें : कोरोना">https://lagatar.in/deputy-commissioner-gave-instructions-to-bdo-and-medical-officer-regarding-corona-vaccination/38806/">कोरोना

टीकाकरण को लेकर उपायुक्त ने बीडीओ और चिकित्सा पदाधिकारी को दिये निर्देश

पुलिस प्रशासन ने जाम हटाने का नहीं किया प्रयास

हुआ यूं कि केंद्रीय मंत्री पुरुलिया के पास काशीपुर विधानसभा के आदरा में प्रचार अभियान में शामिल होने जा रहे थे. वहीं पर रास्ते में दो बस हादसे का शिकार हो गया. वहां जाम लग गया. पुलिस प्रसासन वहां खड़ी गाड़ी को हटवाने के बजाय ट्रक की चाबी निकाल कर जाम को और देर तक लगे रहने दिया. इससे जाम में फंसे अर्जुन मुंडा प्रचार करने नहीं पहुंच सके. प्रचार के दौरान उनके साथ भाजपा नेता कुणाल षाड़ंगी भी थे. केंद्रीय मंत्री ने कई बार गाड़ी से उतरकर जाम हटाने का प्रयास किया. फिर उन्होंने उत्तेजित भाजपा कार्यकर्ताओं को शांत भी कराया. भाजपा कार्यकर्ता वहां नारे भी लगाने लगे. अर्जुन मुंडा ने इसे बड़ी साजिश करार दिया है. मंगलवार को केंद्रीय मंत्री के काफिले पर हमले के बाद पुलिस के साथ हुई थी बकझक...नीचे वीडियो में देखें..  इसे भी पढ़ें : अब">https://lagatar.in/now-leprosy-patients-will-also-get-the-benefit-of-pm-awas-yojana-housing-will-be-built-in-hec-area/38828/">अब

पीएम आवास योजना का लाभ कुष्ठ रोगियों को भी मिलेगा, HEC क्षेत्र में बनेगा आवास

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp