Lagatar Desk: मनोज बाजपेयी ने 2021 में KRK के ट्वीट के बाद उनपर केस फाइल किया था. अपने ट्वीट में KRK ने मनोज को उनकी वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के लिए टारगेट किया था. पहले भी कोर्ट ने सुनवाई के दौरान मौजूद न रहने के लिए खान के खिलाफ जमानती वारंट जारी किए थे, लेकिन अब उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हुआ है. इंदौर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने फिल्म प्रोड्यूसर-एक्टर कमाल राशिद खान उर्फ़ KRK के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है. जाने-माने एक्टर मनोज बाजपेयी ने KRK के खिलाफ एक केस फाइल किया था. इस केस की सुनवाई के दौरान मौजूद न रहने पर, कोर्ट ने KRK के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया.
इंदौर के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ने गुरुवार को वारंट जारी करते हुए, मामले की अगली सुनवाई की तारीख 10 मई तय की है. इससे पहले भी कोर्ट ने सुनवाई के दौरान मौजूद न रहने के लिए खान के खिलाफ जमानती वारंट जारी किए थे. मनोज के वकील की तरफ से एप्लिकेशन में कहा गया कि खान को अपने खिलाफ चल रहे इस केस की जानकारी है लेकिन वो देरी करने के इरादे से सुनवाई में मौजूद नहीं होते. हालांकि, खान के वकील की तरफ से कहा गया कि उनके खिलाफ हो रही कार्रवाई पर स्टे लगना चाहिए क्योंकि मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है.
मनोज बाजपेयी को KRK ने कहा था ‘नशेड़ी’
‘गुलमोहर’ एक्टर मनोज बाजपेयी ने 2021 में KRK के ट्वीट के बाद उनपर केस फाइल किया था. अपने ट्वीट में KRK ने मनोज को उनकी वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के लिए टारगेट किया था. KRK ने बुराई करते हुए एक्टर को ‘नशेड़ी, गंजेड़ी’ तक लिख डाला था.
इसे भी पढ़ें: बिहार : यूट्यूबर मनीष कश्यप ने थाने में किया सरेंडर, सुबह घर की कुर्की करने गयी थी पुलिस






