Arunachal Pradesh : अरुणाचल प्रदेश में एक बड़ा हादसा हुआ है. जिसमें 19 मजदूरों की जान जाने की आशंका जतायी जा रहा है. ये सभी मजदूर कुरुंग कुमे जिले में भारत-चीन सीमा के पास सड़क निर्माण के काम में लगे थे. जानकारी के मुताबिक 19 मजदूर पिछले हफ्ते निर्माण स्थल से लापता हो गये थे. जिसमें से एक मजदूर का शव कुमी नदी में मिला. जिसके बाद आशंका जतायी जा रही है कि सभी लापता मजदूर नदी में डूब गये होंगे. जिसकी उनकी मौत हो गयी है. हालांकि इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. पढ़ें – गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 269 अंक टूटा, एचसीएल टेक के शेयर 1.31 फीसदी लुढ़के
इसे भी पढ़ें – अलर्ट, आज पृथ्वी से टकरायेगी विशाल सौर ज्वाला! बंद हो जायेंगे रेडियो, सेटेलाइट और जीपीएस
मजदूर कुरुंग कुमे जिले के घने जंगलों में लापता हो गये
पुलिस के मुताबिक मजदूरों ने ठेकेदार से बकरीद के मौके पर छुट्टियां मनाने के लिए असम जाने की गुहार लगाई थी.जब ठेकेदार ने छुट्टी देने से इनकार कर दिया, तब वे पैदल ही असम के लिए निकल गये थे. पुलिस को शक है कि मजदूर कुरुंग कुमे जिले के घने जंगलों में लापता हो गये हैं.हालांकि नदी में एक शव मिलने के बाद आशंका जतायी जा रही है कि सभी मजदूर की नदी में डूबने से मौत हो गयी है.
इसे भी पढ़ें – सीतामढ़ी : नूपुर शर्मा का वीडियो देखना युवक को पड़ा महंगा, बदमाशों ने दौड़ा- दौड़ा कर चाकू से किया हमला
एक मजदूर का शव नदी से हुआ बरामद
बता दें कि सीमा सड़क संगठन पूर्वोत्तर राज्यों में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के एक बड़े नेटवर्क का निर्माण कर रहा है. मजदूरों को भारत-चीन बॉर्डर के पास एक दूरदराज के इलाके दामिन सर्कल में सड़क निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिए लगाया गया था. निर्माण स्थल चीन बॉर्डर के पास दामिन के भीतर स्थित है. पुलिस ने बताया कि लापता मजदूरों का पता लगाने के लिए एक रेस्क्यू टीम भेजी जायेगी. पुलिस को केवल एक शव मिले है. हालांकि स्थानीय लोगों का मानना है कि सभी मजदूरों की नदी में डूबने से मौत हो चुकी है. लेकिन यह साफ नहीं हो पाया है कि सभी मजदूरों की मौत हो गई है. मजदूर जंगलों में खोये हैं या नदी में डूब गये हैं, इसका पता पुलिस लगा रही है. मामले का खुलासा होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
इसे भी पढ़ें – पंचखेरो डैम हादसा : नाव हादसे में डूबे सभी 8 लोगों का निकाला गया शव, NDRF की टीम ने बिना रूके चलाया अभियान
Leave a Reply