Arunachal Pradesh : अरूणाचल प्रदेश से बड़े हादसे की खबर है. वहां के तवांग इलाके के पास भारतीय वायुसेना का एक चीता हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. चीता हेलिकॉप्टर में दो पायलट सवार थे. हादसे में एक पायलट लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव शहीद हो गये हैं. जबकि दूसरे पायलट की हालत गंभीर है. उन्हें नजदीकी आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें – रावण दहन कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक गाइडलाइन जारी, देखें रूट
हादसे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं
इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि हर दिन की तरह हेलिकॉप्टर को दोनों पायलट लेकर उड़ान के लिए निकले थे. लेकिन सुबह के 10 बजे अचानक चीता हेलिकॉप्टर क्रैश कर गया. इस हादसे में दोनों पायलट गंभीर रूप से घायल थे, दोनों को पास के आर्मी हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव शहीद हो गए.

चीता हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की पीछे क्या वजह थी, ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. ना ही सेना की ओर से कोई जानकारी दी गयी है. सिर्फ अधिकारियों की ओर से हेलिकॉप्टर क्रैश होने और एक पायलट के शहीद होने की पुष्टी की गयी है.
इसे भी पढ़ें – कॉलेजियम के दो जजों ने सुप्रीम कोर्ट के नए जजों की नियुक्ति के लिए CJI के पत्र पर जतायी आपत्ति