Arwal: पुलिस ने बुधवार देर रात शराब की बड़ी खेप बरामद की. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पहाड़पुर के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस ने हाइवा ट्रक की चेकिंग कर 400 कार्टून विदेशी शराब बरामद की. पुलिस ने इस मामले में चालक को गिरफ्तार किया.
बताया जाता है कि एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी को इसकी सूचना मिली थी. एसपी के निर्देश पर कलेर थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. टीम ने एनएच 139 पर पहाड़पुर के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान औरंगाबाद की ओर से आ रहे लकड़ी लदे एक हाइवा को रोका. चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि यह ट्रक हरियाणा से हाजीपुर लकड़ी ले जाई जा रही है. पुसि ने जांच की तो उसमें 400 कार्टून विदेशी शराब मिली.
इसे भी पढ़ें- राहुल लगातार कर रहे पीएम मोदी पर हमले, आज कहा, पीएम को जनता की बात सुननी होगी, जीएसटी वापस लेना होगा
उत्तर प्रदेश के बदायूं का है चालक
पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर ट्रक जब्त कर लिया. चालक सगीर अहमद उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के इस्लामनगर का निवासी है. चालक ने बताया कि उसे शराब पहुंचाने के लिए एक खेप में 20 हजार रुपए मिलते हैं. गाड़ी में शराब हरियाणा के बहादुरगढ़ में लोड की गई थी. वहां से हाजीपुर ले जा रहा था. इसी बीच पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने कहा कि शराब की कीमत 1 करोड़ से अधिक है. पुलिस चालक से पूछताछ कर और जानकारी जुटाने में लगी है.
इसे भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर को अंतरिम जमानत दी, रिहा करने का आदेश
Leave a Reply