alt="" width="588" height="588" /> ओपीडी काउंटर के बाहर मरीजों की भीड़[/caption]
ओपीडी काउंटर पर लंबी कतारें
सदर अस्पताल में इलाज से पहले पंजीकरण कराने के लिए लोगों की भीड़ ओपीडी काउंटर पर दिखी. सैकड़ों की संख्या में लोग अपना पंजीकरण कराने के लिए कतार में खड़े थे. हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा था. इसे भी पढ़ें- पलामू">https://lagatar.in/two-criminals-of-aman-sahu-gang-arrested-in-palamu-were-involved-in-firing-by-entering-the-camp-of-ashoka-buildcon/121984/">पलामूमें अमन साहू गिरोह के दो गुर्गे गिरफ्तार, अशोका बिल्डकॉन के कैंप में घुसकर गोलीबारी करने का है आरोप
बच्चों के टीकाकरण के लिए भी उमड़े लोग
बच्चों को मासिक प्रतिरक्षण (टीकाकरण) के लिए भी लोगों की भीड़ सदर अस्पताल के पहले तल्ले पर थी. टीकाकरण कार्य में लगी एएनएम प्रमिला बाला ने बताया कि पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण लोग अपने घरों से नहीं निकले. मौसम साफ होते ही अपने-अपने बच्चों का टीकाकरण कराने के लिए लोग पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 150-200 की संख्या में यहां बच्चों को टीका लगाया जाता है. [caption id="attachment_122050" align="aligncenter" width="608"]alt="" width="608" height="608" /> कोरोना जांच केंद्र पर सैंपल देता संदिग्ध[/caption]
कोरोना जांच केंद्र में पसरा रहा सन्नाटा
वहीं सदर अस्पताल के नए बिल्डिंग के नीचे कोरोना के लिए सैंपल कलेक्शन सेंटर बनाया गया है. जहां सन्नाटा पसरा रहा. इक्का-दुक्का लोग ही सैंपल देने के लिए पहुंच रहे थे. केंद्र पर उपस्थित कर्मचारी ने कहा कि 80 से 100 के बीच हर रोज लोगों का सैंपल लिया जा रहा है. कर्मचारी ने कहा कि आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट 72 घंटे के बाद दिया जा रहा है. जबकि ट्रू नेट जांच रिपोर्ट में 48 घंटे का वक्त लग रहा है. इसे भी पढ़ें- सरायकेला">https://lagatar.in/saraikela-court-complex-to-be-1-5-feet-high-dpr-worth-rs-1-59-crore-sent/122004/">सरायकेलाकोर्ट परिसर 1.5 फीट ऊंचा होगा, 1.59 करोड़ का डीपीआर भेजा गया [wpse_comments_template]