New Delhi: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हिंदुत्ववादी संगठनों की ओर से 7 जून को कोल्हापुर बंद का आह्वान किया गया था. जिसके बाद वहां जमकर हंगामा देखने को मिला था. महाराष्ट्र में इस वक्त औरंगजेब पर सियासी घमासान तेज हो गया है. देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि जिलों में औरंगजेब की औलादें पैदा हो गई हैं. जल्द ही उनके पीछे छुपे असली चेहरे को ढूंढ लिया जायेगा. देवेंद्र फडणवीस के इस बयान पर अब असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि फडणवीस को मालूम हैं कि कौन किसकी औलाद है. अगर इतने एक्सपर्ट हैं आप तो फिर बताइये कि गोडसे की औलाद कौन है?. बता दें कि कोल्हापुर में हुए बवाल के बाद ओवैसी का ये बयान सामने आया है. वहीं कोल्हापुर मामले में अब तक 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल 4 जून को छत्रपति संभाजीनगर में कुछ युवकों ने जुलूस के दौरान औरंगजेब का पोस्टर लेकर डांस किया था. साथ ही कुछ युवकों ने अपने स्टेटस में औरंगजेब की तस्वीर लगाई थी. जिसके बाद हिंदुत्ववादी संगठनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी. इसी को लेकर 7 जुलाई को कोल्हापुर बंद का एलान किया गया था. जिसके बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी कहा था कि औरंगजेब का महिमामंडन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. औरंगजेब का पोस्टर लेकर डांस करने वाले लोगों पर कार्रवाई होगी. साथ ही इसके पीछे कौन है इसकी भी जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: गोड्डा : कॉलेज विवाद को लेकर प्रिंसिपल की हत्या, आरोपी गिरफ्तार