में सियासी हलचल के बीच बोले शरद पवार, देशमुख के इस्तीफे पर सीएम लें निर्णय
छात्र सोमवार से कक्षाओं का दो दिन के लिए बहिष्कार करेंगे
बयान में कहा गया है, प्रताप और अरविंद इस पर जोर देना चाहते हैं कि अशोका यूनिवर्सिटी भारतीय उच्च शिक्षा में सबसे महत्वपूर्ण परियोजनाओं में से एक है. वे अशोका खासतौर से उसके बेहतरीन छात्रों और फैकल्टी को छोड़कर दुखी हैं. उनका यह मानना है कि अशोका यूनिवर्सिटी को अकादमिक आजादी एवं स्वायत्तता के लिए एक उदार दृष्टिकोण अपनाना चाहिए. बता दें कि छात्रों ने इन घटनाओं के विरोध में सोमवार से कक्षाओं का दो दिन के लिए बहिष्कार करने का आह्वान किया है. हालांकि मेहता ने कहा कि वह इस मामले को खत्म करना चाहते हैं. मेहता ने छात्रों को लिखे पत्र में कहा, जिन परिस्थितियों के चलते इस्तीफा दिया गया, वे निकट भविष्य में नहीं बदलेंगी. इसलिए मुझे यह मामला खत्म करना होगा. मैं आपसे इस मामले पर जोर न देने का अनुरोध करता हूं. मैं जानता हूं कि आप निराश नहीं होंगे. आपका उद्देश्य दो प्रोफेसरों के भाग्य से कहीं अधिक बड़ा है. इसे भी पढ़ें : RSS">https://lagatar.in/rss-said-india-will-become-stronger-by-building-ram-temple-in-ayodhya-sangh-in-support-of-conversion-law/40251/">RSSने कहा, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से ताकतवर बनेगा भारत, धर्मांतरण कानून के समर्थन में संघ
परिस्थितियां निकट भविष्य में नहीं बदलेंगी
इस बीच, मेहता ने छात्रों को लिखे एक पत्र में अपनी वापसी के लिए जोर न देने का अनुरोध करते हुए कहा कि जिन परिस्थितियों के चलते उन्होंने इस्तीफा दिया, वे निकट भविष्य में नहीं बदलेंगी. हरियाणा के सोनीपत में स्थित यह विश्वविद्यालय इस हफ्ते तब विवादों के घेरे में आया जब मेहता ने प्रोफेसर के पद से इस्तीफा देते हुए कहा कि संस्थापकों ने यह खुलकर स्पष्ट कर दिया है कि संस्थान से उनका जुड़ाव ‘राजनीतिक दायित्व था. मेहता ने दो साल पहले विश्वविद्यालय के कुलपति पद से भी इस्तीफा दिया था. इस क्रम में सरकार के पूर्व प्रमुख आर्थिक सलाहकार सुब्रह्मण्यम ने मेहता के साथ एकजुटता दिखाते हुए दो दिन बाद विश्वविद्यालय से इस्तीफा दे दिया था. इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र">https://lagatar.in/will-bihar-politics-repeating-in-maharashtra-sanjay-rauts-tweet-we-are-just-looking-for-new-ways/40210/">महाराष्ट्रकी राजनीति में बिहार दोहराये जाने के कयास, संजय राउत का शायराना ट्वीट- हमको तो बस नये रास्तों की तलाश है
Leave a Comment