Search

Asian Games : भारत की बेटियों का जलवा, निशानेबाजी में पांचवां गोल्ड मेडल दिलाया

LagatarDesk : चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे एशियन गेम्स में भारत की बेटियां कमाल कर रही हैं. भारत की झोली में एक और गोल्ड मेडल आ गया है. 50 मीटर रायफल इवेंट में सिफ्ट कौर ने 469.6 अंक लाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इसी के साथ  कौर ने भारत को पांचवां गोल्ड मेडल दिलाया है. 5 गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही भारत पदक तालिका में 6वें नंबर पर है. इसी इवेंट में चीन दूसरे नंबर पर आया और सिल्वर मेडल जीत लिया. वहीं आशी चौकसी 50 मीटर रायफल इवेंट में 451.9 स्कोर कर तीसरे नंबर पर रही और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. इधर 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भारत की ईशा सिंह ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. (पढ़ें, हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-human-waste-is-being-spilled-in-the-fields-near-banadag-hill/">हजारीबाग

: बानादाग पहाड़ी के निकट खेतों में बहाया जा रहा मानव मल)

भारत की झोली में अब तक 22 मेडल

इससे पहले मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान की तिकड़ी ने महिला 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था. मनु, ईशा और रिदम की टीम कुल 1759 अंक के साथ शीर्ष पर रही. वहीं 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन टीम स्पर्धा में भारत ने स‍िल्वर मेडल के साथ अपना खाता खोला था.  सिफ्त सामरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक की तिकड़ी ने क्वालीफिकेशन में 1764 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही. रुद्रांक्ष पाटिल, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, दिव्यांश सिंह पंवार ने 10 मीटर एयर राइफल टीम ने पहला गोल्ड दिलाया था. वहीं भारतीय क्रिकेट वूमेंस टीम (टी-20) ने दूसरा, वहीं  हृदय छेदा, दिव्यकृति सिंह, अनुष अग्रवाल, सुदीप्ति हजेला ने 41 साल बाद घुड़सवार में तीसरा मेडल जीता था. इस तरह भारत की झोली में कुल 22 मेडल हो गये हैं. इसमें 5 गोल्ड, 7 सिल्वर और 10  ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : BIG">https://lagatar.in/big-news-youth-shot-in-head-by-criminals-in-pandara-ranchi-admitted-to-rims/">BIG

NEWS : रांची के पंडरा में अपराधियों ने युवक ने सिर में मारी गोली, रिम्स में भर्ती
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp