Kolkata : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर कोलकाता में श्याम बाजार से लेकर रेड रोड तक सीएम ममता बनर्जी द्वारा पदयात्रा निकाले जाने के कुछ ही घंटों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पराक्रम दिवस कार्यक्रम में शामिल होने असम से कोलकाता पहुंचे. उन्होंने विक्टोरिया मेमोरियल का दौरा किया. यहां बंगाल के राज्यापाल जगदीप धनकर और सीएम ममता बनर्जी भी मौजूद थे.
मां भारती की गोद में वीर सपूत ने जन्म लिया
पीएम मोदी ने कहा कि आज के ही दिन मां भारती की गोद में उस वीर सपूत ने जन्म लिया था, जिसने आजाद भारत के सपने को नयी दिशा दी थी. आज के ही दिन ग़ुलामी के अंधेरे में वो चेतना फूटी थी, जिसने दुनिया की सबसे बड़ी सत्ता के सामने खड़े होकर कहा था, मैं तुमसे आजादी मांगूंगा नहीं, छीन लूंगा.
पराक्रम दिवस समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज कोलकाता में आना मेरे लिए बहुत भावुक कर देने वाला क्षण है. बचपन से जब भी ये नाम सुना- नेताजी सुभाष चंद्र बोस, मैं किसी भी परिस्थिति में रहा हूं, ये नाम कान में पड़ते ही मैं एक नयी ऊर्जा से भर गया. इतना विराट व्यक्ति है उनका.
इसे भी पढ़ें : सुभाष चंद्र बोस की विरासत को लेकर बंगाल में राजनैतिक जंग
ममता बनर्जी के नाराज होने की खबर
विक्टोरिया मेमोरियल में मंच पर आने के बाद जोरदार नारेबाजी से सीएम ममता बनर्जी नाराज हो गयी. सूत्रों के अनुसार उन्होंने भाषण देने से इनकार कर दिया. सीएम ममता ने कहा कि बुलाकर अपमान करना ठीक नहीं.
कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर स्मारक डाक टिकट जारी की। pic.twitter.com/snOoZ91DNn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2021
बता दें कि ममता बनर्जी ने पदयात्रा में भाजपा पर जम कर हमला किया था. ममता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर जुबानी हमला बोला था. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने नेताजी का जन्मदिन ‘पराक्रम दिवस’ के तौर पर घोषित करने से पहले मुझसे राय मशविरा नहीं किया गया
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2021
इसे भी पढ़ें : नेताजी जयंती पर ममता ने आठ किमी लंबी पदयात्रा निकाली, कही बड़ी बात, भारत में चार राजधानियां होनी चाहिए
पीएम ने नेताजी की प्रतिमा को पुष्प अर्पित किये
विक्टोरिया मेमोरियल में नेताजी की 125 कहानियों पर आधारित प्रदर्शनी है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में नेताजी भवन और नेशनल लाइब्रेरी का दौरा किया. उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा को पुष्प अर्पित किये.
इसे भी पढ़ें : चुनावी मौसम में पीएम मोदी असम, बंगाल दौरे पर, असम में एक लाख 6 हजार भूमिहीनों को जमीन के पट्टों की सौगात
विक्टोरिया मेमोरियल में दो गैलरी का उद्घाटन करेंगे.
नेताजी जयंती के उपलक्ष्य में नरेंद्र मोदी पराक्रम दिवस समारोह को संबोधित करेंगे. इस क्रम में पीएम मोदी विक्टोरिया मेमोरियल में दो गैलरी का उद्घाटन करेंगे. जानकारी के अनुसार नेताजी को लेकर तैयार की गयी एक गैलरी का नाम निर्भीक सुभाष रखा गया है. दूसरी विप्लवी भारत गैलरी देश के अन्य स्वतंत्रता सेनानियों को लेकर तैयार की गयी है.
विक्टोरिया हॉल में 200 लोगों से पीएम मोदी की मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी विक्टोरिया हॉल में बंगाली समाज के 200 नामचीन व्यक्तियों के साथ संवाद करेंगे. इसके लिए उन्हें संस्कृति मंत्रालय द्वारा निमंत्रण भेजा गया है. इस कार्यक्रम में बंगाल के कला और संस्कृति से जुड़े लोग शामिल होने की खबर है.
इस कार्यक्रम को लेकर नेताजी की बेटी डॉ अनिता बोस ने कहा, 124 साल पहले, भारत के सबसे प्रसिद्ध पुत्रों में से एक-मेरे पिता नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म कटक में हुआ था. केंद्र और राज्य सरकार ने उनके जन्म के बाद 125वें वर्ष में उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया है. इसके लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद.